
पुलिस कांस्टेबल ने किचन की छत से लटक कर की आत्महत्या
रायगढ़ Chhattigarh Police Constable commit suicide: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जशपुर जिले के तिलंगा गांव के रहने वाले थे और लैलूंगा पुलिस थाने में पिछले एक साल से तैनात थे।
जानकारी के अनुसार थाना के समीप थाना प्रभारी के लिए एक कंडम आवासीय क्वार्टर है। जहां कुछ कमरे ठीक ठाक स्थिति में है। यहां पर चार पांच आरक्षक साथ में रहते थे। फरसाबहार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तिलगा निवासी संतोष केरकेट्टा भी उक्त क्वार्टर में रहता था। रविवार को सुबह जब सभी आरक्षक तैयार होकर थाना जाने के लिए निकले तो आरक्षक संतोष उस समय ब्रश कर रहा था।
इसके बाद सभी आरक्षक थाना निकल गए और कुछ देर बाद जब एक आरक्षक कुछ सामान लेने के लिए वापस क्वार्टर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी की चाबी पड़ी हुआ है और संतोष नहीं दिख रहा है। इधर-उधर जब वह संतोष को खोजने लगा तो रसोई के म्यार में फांसी के फंदे पर उसकी लटकती हुई लाश देखा। ऐसे में वह तत्काल इस बात की सूचना थाने पहुंच में दी।
रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि कांस्टेबल संतोष केरकेट्टा लैलुंगा पुलिस थाना परिसर में सुबह दस बजे अपने आवासीय क्वार्टर में एक रस्सी से पंखे से लटकते हुए पाये गये।जब कांस्टेबल ने आत्महत्या की उस समय वह क्वार्टर में अकेले थे। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भिजवाया दिया। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर परिजन दोपहर तक लैलूंगा पहुंच गए थे। पीएम के बाद देर शाम लाश परिजनों को सौंप दिया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App
Updated on:
07 Jul 2019 10:12 pm
Published on:
07 Jul 2019 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
