15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूर्ति विसर्जन के बाद तालाबों की हुई सफाई, बड़ी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष कपड़े, पैरा, लकड़ी आदि निकले गए…

CG News: निगम प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेश पर विजयपुर तालाब एवं तुर्कुमुडा तालाब को मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हांकित किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
मूर्ति विसर्जन के बाद तालाबों की हुई सफाई, बड़ी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष कपड़े, पैरा, लकड़ी आदि निकले गए...

मूर्ति विसर्जन के बाद तालाबों की हुई सफाई, बड़ी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष कपड़े, पैरा, लकड़ी आदि निकले गए...

रायगढ़। CG News: निगम प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेश पर विजयपुर तालाब एवं तुर्कुमुडा तालाब को मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हांकित किया गया था। मूर्ति विसर्जन होने के उपरांत तालाबों की नियमित सफाई की जा रही है। तालाब दोनों तालाबों से बड़ी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष कपड़े, पैरा, लकड़ी आदि निकल गए।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मनेंद्रगढ़ जिले के कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर दाखिल किया नामांकन

नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मूर्ति विसर्जन को लेकर एनजीटी के निर्देशों का सत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए थे। इस पर निगम प्रशासन द्वारा दुर्गा उत्सव के बाद मूर्तियों के विसर्जन के लिए शहर के तुर्कूमुड़ा एवं विजयपुर तालाब का चिन्हकन किया गया था। मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन व्यवस्था के साथ सफाई एवं लाइट प्रकाश की भी व्यवस्था दोनों तालाब परिसर में की गई थी।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेताओं को डराने के लिए उनकी हत्याएं हो रही हैं.. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने चुनाव आयोग से की शिकायत

शहर भर के दुर्गा उत्सव समितियां के द्वारा दोनों तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मूर्तियों का विसर्जन 24 से लेकर 26 अक्टूबर तक हुआ। निगम आयुक्त ने शाम और रात को मूर्ति विसर्जन होने के उपरांत सुबह से ही तालाबों की सफाई कर मूर्तियों के अवशेष जैसे पैरा, लकड़ी, कपड़े आदि को निकालने और तालाब को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम कर्मचारियों द्वारा मूर्ति विसर्जन उपरांत सुबह से ही दोनों तालाबों की सफाई कार्य किया गया। इसमें निगम जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा तालाब के अंदर जाकर तैर कर मूर्तियों के अवशेष कपड़े, सभी लकड़ी एवं अन्य सामानों को बाहर निकल गया