
रायगढ़। गुरु घासीदास की प्रेरणा से ग्राम तेलीकोट के युवाओं ने 18 दिसंबर को गुरुवंदना से पूर्व पूरे गांव को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है।
स्वच्छता के कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। इस सराहनीय कदम को प्रोत्साहन देने के लिए साहू समाज के जिलाध्यक्ष महेश साहू और स्वच्छता जिला प्रेरक नैना प्रधान ने भी अपना हाथ बंटाकर युवाओं में नई उमंग भर दी है।
अब तो युवाओं का कहना है कि स्वच्छता का यह कार्यक्रम प्रत्येक दो-तीन महीनों के अंतराल में चलता रहेगा। ग्राम स्वच्छता महाभियान के तहत ऐतिहासिक गढ़ गांव तेलीकोट में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान 16 एवं 17 दिसंबर को किया जा रहा है। इसके तहत महंत मोहल्ला, यादव मोहल्ला, स्कूल पारा, सतनामी पारा, तेली पारा सहित पूरे गांव को गुरु पूजन से पूर्व स्वच्छ किया जा रहा है, जिसमें जिला स्वच्छता प्रेरक नैना प्रधान की उपस्थित रही।
जैतखाम स्थल से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में पर्याप्त महत्व है। सामुदायिक अभियान से ही इसमें सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने शौचालय के निर्माण व उपयोग के लिए उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया, वहीं साहू समाज के जिलाध्यक्ष महेश साहू ने कहा स्वच्छ परिवेश ही स्वस्थता का मूल मंत्र है। साथ ही साहू ने युवाओं को सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत खरसिया सीईओ बीएल बंजारे ने लोगों से स्वच्छता के प्रति समर्पण की बात कही।
इनकी रही उपस्थिति
गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे के अलावा जनपद सदस्य सुनीता बंजारे, परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह, अभिनेता प्रतीक गर्ग, पंचायत सचिव नरेंद्र कुर्रे, शिवचरण महिष, देवराज, अशोक कुर्रे, रामप्रसाद बघेल, ओमी बघेल, अरविंद बंजारे, नंदलाल बंजारे, रवि बघेल, युवराज बंजारे, शशिभूषण कुर्रे, जसपाल बंजारे, श्रवण बंजारे, इंद्रेश बंजारे, महेंद्र कुर्रे, यशवंत बंजारे, पूर्णिमा कुर्रे, प्रमोद जांगड़े, श्याम लाल कुर्रे सहित अनेक उत्साहित युवा सम्मिलित रहे।
Published on:
17 Dec 2017 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
