
रायगढ़। शहर के संजय कॉप्लेक्स स्थित सब्जी मंडी में व्यापक गंदगी व डेंगू के डर को देखते हुए व्यवसायी संघ ने प्रत्येक माह की पहली तारीख को मंडी बंद करने का फैसला किया था। जिससे मंडी की पूरी साफ-सफाई नगर निगम द्वारा की जा सके। यह व्यवस्था एक अप्रैल से पहली बार लागू हुई। ऐसे में, रविवार को पूरे मंडी को बंद रखा गया था। जिसकी बदौलत नगर निगम के सफाई कर्मचारी, अहले सुबह ६ बजे से मंडी में पहुंच कर साफ-सफाई मेंं जुट गए। करीब 4-5 घंटे तक चली सफाई के दौरान भारी मात्रा में गंदगी को निकाला गया है। इस बीच नालियों की सफाई भी की गई।
रायगढ़ शहर में अक्टूबर माह के दौरान डेंगू का कहर देखने को मिला। जिसके बाद संजय कॉम्लेक्स स्थित सब्जी मंडी में फैले गंदगी को दूर करने के लिए पहली बार युद्ध स्तर पर सफाई हुई। इसमें ट्रैक्टर भर-भर कर कचरा निकाला गया। उसके बाद यह तय किया गया था कि उक्त सब्जी मंडी की समय-समय पर साफ-सफाई होगी, पर दैनिक बाजार को देखते हुए यह दिन टलता गया। करीब 5 माह बाद सब्जी व्यवसायी संघ ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रत्येक माह के पहली तारीख को सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला किया। जिससे नगर निगम द्वारा उक्त मंडी की बेहतर तरीके से साफ-सफाई हो सके।
व्यवसायी संघ की यह कवायद, अप्रैल माह से लागू हुई। ऐसे में, रविवार की सुबह से ही मंडी की थोक हो या चिल्हर दुकान, किसी ने भी अपने दुकान नहीं खोले। सभी व्यवसायियों ने इस सफाई को लेकर अपना समर्थन दिया। इस बीच नगर निगम के कर्मचारी सुबह 6 बजे ही सफाई करने पहुंच गए थे। जो करीब 4-5 घंटे तक पूरी मंडी से कचरा को निकाल कर एक जगह एकत्रित किया। वहीं मंडी की नालियों को भी साफ किया। नालियों से निकले कचरा को शाम को उठाने की पहल की गई। जिससे माह के 29 दिन, शहरवासी गंदगी मुक्त इस सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी कर सके।
Published on:
01 Apr 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
