
मालपुरा के समीप डिग्गी के अग्रवाल सेवा सदन में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं व किशोरियां।
मालपुरा. अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को महिलाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। शिविर संयोजक रामगोपाल जैन ने महिलाओं को बताया कि वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी व इंटरनेट सेवा ने जीने का ढंग ही बदल दिया है। सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोग एक-दूसरे से जुडऩे लगे हैं।
इसमें महिलाओं का भी जुड़ाव कई बार गलत लोगों व संगठनों से होने लगा है। इससे महिलाओं को अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्हें आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। महत्वकांक्षाओं को चुनौतियों के रूप में लेना पड़ेगा। उन्होंने रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी।
शिविर के दौरान सुबह के सत्र में दक्ष प्रशिक्षक संतरा मेघवंशी ने आत्मरक्षा व योग के गुर, दोपहर में सीताराम शर्मा ने संगीत शिक्षा, गोपाललाल जैन ने कम्प्यूटर, शिप्रा गोयल देवली ने इंग्लिश स्पोकिंग के बारे में बताया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज चौरासी के राकेश नेवटा, रामपाल जैन, महावीर प्रसाद जैन सहित कई मौजूद थे।
मंत्री त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को शिविर में डॉ. नम्रता जैन जयपुर द्वारा मोटिवेशन व अजय बंसल की ओर से 'व्यक्तिगत विकास पर जानकारी दी जाएगी।
खुला अधिवेशन आज
टोंक. भारत संचार निगम की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए खुला अधिवेशन का आयोजन मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे से दूरभाष केन्द्र निवाई में होगा। यह जानकारी उपमंडल अभियंता आर. के. सुलानिया ने दी।
Published on:
22 May 2017 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
