20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन में नहीं मिल रहा ठंडा पानी

0 तपती गर्मी में परेशान हो रहे यात्री0 ट्रेनों की लेट-लतीफी से घंटों प्लेटफार्म में बैठने की मजबूरी

2 min read
Google source verification
raigarh

रेलवे स्टेशन में नहीं मिल रहा ठंडा पानी

रायगढ़. एक तरफ जहां यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन तो दूसरी तरफ तेज गर्मी से बेहाल यात्री जब रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो ट्रेन रुकते ही ठंडा पानी के लिए दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी भी प्लेटफार्म में वाटर कूलर नहीं चल रहा है, जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि विगत माहभर से यात्री ट्रेनों का परिचालन इस कदर बिगड़ी हुई है कि मुंबई-हावड़ा रूट की सारी यात्री ट्रेने घंटों विलंब से चल रही है। साथ ही इन दिनों स्कूलों की छुट्टी व शादी का मौसम होने के कारण किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते स्लीपर बोगी में भी जनरल की तरफ लोग भरकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। साथ ही जब ट्रेन रायगढ़ प्लेटफार्म पर पहुंचती है तो ट्रेन रुकते ही यात्री सबसे पहले बोतल हाथ में लिए प्लेटफार्म में लगे नलों की तरफ भागते नजर आ रहे हैं, इस दौरान यात्री ठंडा पानी की तलाश में इस नल से उस नल तक दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी भी नल में ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे इस तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से लेकर हीराकुंड एक्सप्रेस, हमशफर एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस सभी ट्रेने चार से छह घंटे विलंब से रायगढ़ स्टेशन पहुंची थी, जिससे पानी के लिए यात्रियों को काफी भटकना पड़ा, साथ ही ठंडा पानी नहीं मिलने से कई यात्री बोतल बंद पानी मजबूरी में खरीदते नजर आए।
प्लेटफार्म में लगी रही यात्रियों की भीड़
गौतलब हो कि यात्रा करने वाले यात्री शुक्रवार को जिस टे्रन में सफर करना था उस ट्रेन के समय में स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि डाउन दिशा की सभी ट्रेने घंटों विलंब से चल रही है, जिससे यात्री पूरे दिन तपती गर्मी व लू के बीच प्लेटफार्म में बेहाल नजर आए। वहीं कई यात्री लू से बचने के लिए प्रतिक्षालय का भी सहारा लेते दिखे, लेकिन यहां कूलर की व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां भी उनको चैन नहीं मिल रही थी। जिससे इधर-उधर घुमकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे।
सभी वाटर कूलर खराब
गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन में यात्रियों को शीतल पेय उपलब्ध कराने के लिए शहर के कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म में वाटर कूलर लगाया गया है, ताकि ठंडा पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस तपती गर्मी में इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही पानी की तलाश में इधर-उधर भागने के चक्कर में कई बार ट्रेन चालू हो जाती है, जिससे चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान हादसों की भी आंशका बढ़ जा रही है।