
रायगढ़. नगर निगम सहित जिले के नगरीय निकायों में लंबित पड़े निर्माण कार्य व वर्तमान में स्वीकृत कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करने के लिए कलक्टर शम्मी आबिदी ने अल्टीमेटम दिया है। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे से कलक्टोरेट के सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त, ईई सहित जिले के सभी नगर पंचायत व नगरपालिका के सीएमओ और इंजीनियरों की बैठक ली गई।
बैठक में कलक्टर ने लंबित निर्माण कार्यों की सूची मांगकर समीक्षा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे निर्माण कार्य मिले हैं जो कि काफी लंबे समय से स्वीकृत हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा कई ऐसे कार्य हैं जिसमें गति धीमी है। इसको लेकर कलक्टर ने निगम आयुक्त व ईई को एक माह के भीतर मानसून के पूर्व कार्य पूरा कराने के लिए कहा है।
इसी प्रकार जिले के सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि 15 जून के बाद मानसून आ जाता है इसको देखते हुए अभी से तैयारी करने के लिए कहा गया है। क्योंकि १५ जून के बाद निर्माण कार्य पर रोक लग जाता है। ऐसी स्थिति में कार्यों की गति बढ़ाकर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है।
अभियान चलाएं
मानसून को 1 माह शेष है ऐसी स्थिति में शहर के नालों की सफाई को लेकर शिकायतें आ रही है। इसको लेकर कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को अभियान चलाकर सफाई कराने के लिए निर्देश दिया है। वहीं छूटे हुए नालों को भी सूची में शामिल करने के लिए कहा गया है।
-बारिश के पहले नगरीय निकाय क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य सड़क, नाली व अन्य कार्य पूरा हो इसके लिए बैठक लिया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वहीं शहर के नाले सफाई के लिए भी निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया है- शम्मी आबिदी, कलक्टर, रायगढ़
Published on:
14 May 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
