5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़ एसडीएम को लेकर निर्वाचन आयोग व अन्य से शिकायत

Raigarh News: एसडीएम को लेकर भाजपा नेता ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। शिकायत में यह आशंका जताई गई है कि उनके यहां रहने पर चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Complaint to Election Commission and others regarding Raigarh SDM

रायगढ़ एसडीएम को लेकर निर्वाचन आयोग व अन्य से शिकायत

रायगढ़। Chhattisgarh News: एसडीएम को लेकर भाजपा नेता ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। शिकायत में यह आशंका जताई गई है कि उनके यहां रहने पर चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है। इस मामले पर उचित कार्रवाई करने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।

यह शिकायत शहर के वार्ड क्रमांक 24 अंतर्गत विनोबा नगर में रहने वाले नरेश कुमार साहू ने की है। उन्होंने यह शिकायत निर्वाचन आयोग दिल्ली, रायपुर, मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ मुख्यमंत्री रायपुर से भी की है। उनकी शिकायत है कि रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा की हायर सेकेंडरी तक की संपूर्ण शिक्षा स्थानीय शिक्षण संस्थाओं में संपन्न हुई है।

यह भी पढ़े: रामधुनी कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब बटोरी तालियां

ऐसे में उनके सहपाठियों की एक बड़ी तादाद रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र में हैं, जो कई विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े रहकर विभिन्न पदों पर हैं। रायगढ़ एसडीएम के नाते विधान सभा के चुनाव में उन्हें विभिन्न दायित्व भी सौंपा गया है। वहीं उक्त अधिकारी के पिता अपने शासकीय सेवाकाल के दौरान लंबे समय तक रायगढ़ एवं सारंगढ़ में निवासरत रहे हैं। इससे उनके पूर्व परिचित व रिश्तेदारों की एक लम्बी फेहरिस्त भी है। ऐसे में चुनाव प्रभावित होने की आशंका को देखते इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई है।

निर्वाचन आयोग से आया पत्र

उक्त शिकायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से इस शिकायत की जानकारी चाही गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन ने उक्त मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग भी भेज दिया है।

निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत का 24 घंटे के भीतर निराकरण करना होता है। हमारे पास आए सभी मामले का निराकरण कर दिया गया है। कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है। - राजीव पांडेय, जिला उप निर्वाचन अधिकारी, रायगढ़

यह भी पढ़े: तालाब में अतिक्रमण कर बनाया जा रहा भवन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं