रायगढ़. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर लगे शराब पीने के लगे आरोप का मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को एसपी दफ्तर का घेराव कर दिया। इस दौरान कांग्रेस के रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस उपस्थित थे। एसपी से मुलाकात के दौरान कांग्रेसियों ने सीएसपी व चक्रधर नगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसपी ने इस मामले में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
इस मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी ने स्टेशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से रैली के माध्यम से एसपी ऑफिस नारेबाजी करते हुए पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने यह आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 27 के चुनाव में सीएसपी और चक्रधनगर टीआई ने दूसरे पक्ष के मारपीट करने वाले भाजपा के लोगों पर कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से क्षेत्र में अशांति का माहौल रहा। इस दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का कहना था चुनाव के एक दिन पहले वार्ड क्रमांक 27 में एक पार्टी द्वारा बहुत ज्यादा गुंडागर्दी की गई। इसको के लेकर कांग्रेस के द्वारा पुलिस से शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को सरेआम सीएसपी द्वारा यह कहा गया कि आप शराब पीकर आए हैं। वहीं कहा कि जब तक यह प्रमाणित नहीं हो जाता ऐसा नहीं बोला जा सकता। वहीं उनका कहना था कि इन बातों को लेकर उनके साथ प्रतिनिधि मंडल एसपी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा चक्रधर नगर थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि सीएसपी पर कार्रवाई के लिए हम शासन से मांग की जाएगी।
एसपी ने दिया जांच का आश्वासन
मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी अभिषेक मीणा का कहना था कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के साथ अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। उनकी शिकायत थी कि दो दिन पहले विवाद हुआ था उसमें पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। इस शिकायत पर जांच कराया जाएगा। उनकी और भी शिकायत थी कि पेट्रोलिंग टीम नहीं थी जबकि पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई थी। उनकी शिकायत को लेकर जांच की जाएगी। शिकायत सही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला
नगर निगम के वार्ड क्रमांक २७ में सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान होना था। मतदान के एक दिन पूर्व रविवार की रात को कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, कांग्रेस के जिला महामंत्री शाखा यादव व सीएसपी के बीच हुए विवाद व बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में सीएसपी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर यह आरोप लगाया कि वे शराब पिएं हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद यह अखबारों की भी सुर्खियां बनी। ऐसे में मामला तुल पकड़ लिया।