14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तरकेला स्कूल की महिला स्वीपर छात्रा को करती थी ब्लैकमेल, सुसाइड नोट में छात्रा ने ये भी लिखा, पढि़ए पूरी खबर…

तरकेला हायर सेकेंडरी स्कूल की महिला स्वीपर रुखनी बरेठ पति भरत लाल बरेठ ३८ वर्ष के खिलाफ जूटमिल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
तरकेला स्कूल की महिला स्वीपर छात्रा को करती थी ब्लैकमेल, सुसाइड नोट में छात्रा ने ये भी लिखा, पढि़ए पूरी खबर...

तरकेला स्कूल की महिला स्वीपर छात्रा को करती थी ब्लैकमेल, सुसाइड नोट में छात्रा ने ये भी लिखा, पढि़ए पूरी खबर...

रायगढ़. जूटमिल चौकी क्षेत्र की तरकेला स्कूल की महिला स्वीपर ने एक छात्रा को बदनाम करने को लेकर इस कदर ब्लैकमेल किया कि छात्रा ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में महिला स्वीपर पर लगाए गए आरोपों को सही पाया गया। जिसके बाद महिला स्वीपर के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा ३०६ के तहत जुर्म दर्ज किया है। विदित हो कि २९ अगस्त को छात्रा ने फांसी लगा कर खुदुकशी कर ली थी।

तरकेला हायर सेकेंडरी स्कूल की महिला स्वीपर रुखनी बरेठ पति भरत लाल बरेठ ३८ वर्ष के खिलाफ जूटमिल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामला २९ अगस्त की दोपहर की है। जब बनसिया निवासी कक्षा ११वीं की छात्रा ने अपने चांचा के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा के शव के करीब उसकी हैंडराइटिंग में लिखे गए एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें छात्रा ने अपनी मौत के लिए तरकेला स्कूल की महिला स्वीपर रुखनी की प्रताडऩा का उल्लेख किया था।

Read More : जनपद सीईओ ने जांच के नाम पर की खानापूर्ति, आक्रोशित ग्रामीण चूल्हा व राशन सामान लेकर पहुंचे जिला पंचायत, फिर ये किया

छात्रा ने सुसाइड नोट में इस बात का भी उल्लेख किया था कि जब वो २० अगस्त को राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में राजनांदगांव गई थी। वहीं २४ अगस्त को वापसी के दौरान महिला स्वीपर ने लड़कों से बात करने, नंबर का आदान-प्रदान सहित कई लांछन लगाया था। वहीं स्कूल व गांव में बदनाम करने की धमकी दी थी।

छात्रा से मांगे थे 10 हजार
छात्रा के सुसाइड नोट में इस बात का भी उल्लेख किया कि स्कूल की महिला स्वीपर ने बदनाम नहीं करने के एवज में १० हजार रुपए की मांग की थी। जो छात्रा के लिए परेशानी का सबब बन गया था। इधर शालेय प्रतियोगिता से वापस आने के बाद भी स्वीपर द्वारा छात्रा को प्रताडि़त किया जा रहा था। जिससे तंग आकर उसने मौत को गले लगाया। वहीं लंबे चौड़े सुसाइड नोट में अपने दर्द को भी बयां किया था।