
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में संदिग्द अवस्था में बुजुर्ग पति पत्नी की लाश मिली है। जिससे पुरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है। आपको बता दें कि एक बुजुर्ग दम्पत्ति की लाश उनके घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल दास नागायच और उनकी पत्नी सरस्वती नागायच के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी अकेले ही घर में निवास कर रहे थे, जबकि उनके बच्चे रायगढ़ और कोलकाता में रहते हैं।
आपको बता दें कि वह के स्थानीय लोगों ने बताया कि नागायच दम्पत्ति के घर से बदबू आ रही थी। जिससे पड़ोस के लोगो अनहोनी की आशंका हुई। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, और दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। गोपाल दास नागायच और उनकी पत्नी सरस्वती नागायच की लाश अलग-अलग कमरों में पड़ी हुई थी। शवों की स्थिति से अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौत दो से तीन दिन पहले हो चुकी होगी।
Published on:
19 May 2025 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
