
Demo Pic
Raigarh News : बिती रात मां के साथ सो रहे एक 10 वर्षीय किशोर को सर्प ने डंस लिया, जिसे अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ातराई निवासी विनोद साहू के 10 वर्षीय पुत्र नक्श साहू गुरुवार को रात में खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ तखत पर सोया हुआ था। इस दौरान रात करीब 3 बजे एक करैत सर्प ने बेड पर चढ़ गया और नक्श को डंस लिया, ऐसे में जब नक्श साहू रोने लगा तो सर्प उसके मां के हाथ में लपटा गया।
इसका अहसास होते ही महिला ने सर्प को हाथ से निकालकर नीचे फेकते हुए शोर मचाई, जिससे परिजनों ने मौके पर आकर तत्काल सर्प को बोरी में पकड़ लिया और बच्चे व उसकी मां को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान बच्चा बात करते हुए अस्पताल तक तो पहुंच गया, लेकिन जैसे ही उसका उपचार शुरू हुआ तो उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी मां का भी चेकअप किया गया, लेकिन उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। ऐसे में घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने शक्रवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
27 Aug 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
