
As the heat grows open, the poles of the departments, the problem of electricity-water depth
दौसा. भीषण गर्मी व तापमान का असर बढ़ते ही शहरवासियों को न तो पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है और नहीं पानी। जलदाय विभाग का तीन दिन में पानी देने और विद्युत निगम का 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का दावा खोखला साबित हो रहा है।
अभी भी लोगों को पांच से सात ही दिन में एक बार पानी मिल रहा है। बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। शहर में कई घंटों तक बिजली गुल हो रही है। जबकि गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी बिजली कटौती से आमजन परेशान है।
एक दिन भी निर्बाध नहीं आया बीसलपुर पानी
तूंगा से दौसा आ रही बीसलपुर योजना की पाइप लाइन शुरुआत से ही दम तोड़ती नजर आ रही है। इस पाइप लाइन में जल प्रवाह के दौरान कोई ना कोई व्यवधान आ रहा है।
कभी चाकसू में तो कभी कोठखावदा में बिजली बाधित होने से पानी प्रवाह में बाधा आ जाती है तो कभी पाइप लाइन में अन्य तकनीकी खामी के चलते पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। कारण जो भी हो, लेकिन शहर में बीसलपुर योजना के पानी की आपूर्ति बाधित ही है।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पानी लाने की योजना कारगर साबित नहीं हो पा रही है। 31 मार्च को योजना के उद्घाटन से लेकर आज तक ऐसा कोई दिन नहीं निकला, जिस दिन पानी की आपूर्ति निर्बाध हुई है। एक दिन को छोड़ कर किसी भी दिन 20 लाख लीटर पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
हालात यह रहे हैं कि किसी दिन 3 लाख तो किसी दिन 5,10 व 12 लाख लीटर से अधिक पानी नहीं आया है। जबकि जलदाय विभाग ने शहर में 144 घंटे में होने वाली जलापूर्ति को 72 घंटे में करने का दावा किया था। जलदाय विभाग के एक अधिकारी ने सफाई देते हुए बताया कि यहां के सिस्टम में कोई खामी नहीं है।
कभी चाकसू में बिजली बाधित होती है तो कभी कोठखावदा में। वहां पर आने वाले व्यवधान की वजह से ही यहां पर पानी की आपूर्ति तय समय नहीं हो पाती है। ऐसे में लोगों को अब भी राशि देकर टैंकरों के पानी से काम चलाना पड़ रहा है।
बिजली भी छुड़ा रही है पसीने
इस वक्त तापमान का पारा 43 डिग्री के आस-पास मण्डरा रहा है। बढ़ते तापमान में बिजली कटौती आग में घी का काम कर रही है। अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है।
शहर के सुन्दरदास मार्ग में शुक्रवार सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही। गांधी तिराहे के पास जोशी कॉलोनी में सुबह 8 से 10 बजे तक बिजली कटौती हुई। इसी प्रकार करीब-करीब सभी कॉलोनियों में बिजली कटौती हो रही है।
आगे से आ रहा है व्यवधान
बीसलपुर योजना की पाइप लाइन में पानी आपूर्ति में यहां तो कोई कमी नहीं है, लेकिन चाकसू व कोटखावदा में कभी बिजली गुल हो जाती है तो कभी अन्य तकनीकी खामी आ जाती है। इससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है।
मोहिन्द्र सिंह, सहायक अभियंता जलदाय विभाग दौसा
मेंटिनेंस से हो रही है कटौती
शहर में 220 के.वी जीएसएस में मेंटीनेंस का कार्य होने से कटौती हो रही है। कार्य पूर्ण होते ही कटौती बंद कर दी जाएगी।
आर.के.परेवा, विद्युत निगम सहायक अभियंता (शहर)
Published on:
22 Apr 2017 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
