Crime News: रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों से कुछ युवक अटल चौक स्थित एक ढाबा संचालक से जबरन में झगड़ा करने की कोशिश कर रहे थे। बीती रात पीड़ित युवक द्वारा 112 PCR को सूचना दी गई थी जिसके बाद झगड़ा करने आए युवक वहां से भाग गए थे।
इसी बीच आज सुबह एक दर्जन युवक लाठी डंडों से लैस होकर फिल्मी स्टाइल में अटल चौक स्थित उक्त ढाबा में पहुंचे और रात की घटना का हवाला देते हुए ताबड़तोड़ हाथ-मुक्के से ढाबे में मौजूद संचालक युवक रंजन और उसके भाई को मारपीट करने लगे, जिसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।
बता दें कि एक स्थानीय नेता के गुर्गों द्वारा ढाबा संचालक की इसलिए पिटाई की जा रही है क्योंकि 2 रात पहले ढाबा संचालक ने आरोपियों द्वारा अपने ढाबा में खाना खाने के पैसे मांगे थे।