रायगढ़ जिले के मल्दा में ग्रामीण मैच में २६ जनवरी को धनुहार डेरा और एकताल के बीच फाइनल मुकाबला रहा जिसमें धनुहारडेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एकताल को 127 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब उतरी एकताल की टीम 14 ओवर में 85 रनों पर ऑल आऊट हो गई। इस तरह से धनुहारडेरा ने फाइनल मैच पर अपना कबजा बना लिया धनुहारडेरा की ओर से ऑपनिग करने उतरे प्रवीण और त्रिलोचन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए 12 रनों पर 2 विकेट गिर गया जिसके बाद अगस्ती और गौतम ने पारी को संभाला 54 रनों पर 3 विकेट गिर गया और एक अच्छी स्थिति में टीम को पहुंचाया उसके बाद अमित गुप्ता और राजू गुप्ता के बीच एक अच्छी साझेदारी बनी प्रमोद की ताबातोड़ बल्लेबाजी से धनुहार डेरा ने 15 ओवर में 127 रनों का टारगेट दिया जिसके बाद एकताल को 127 रनों का लक्ष्य मिला था। एकताल की बात करें तो 85 रनों पर पूरी टीम ऑल आऊट हो गई और 42 रन से धनुहार डेरा इस मैच पर जीत हासिल की। अमित गुप्ता ने 3 विकेट लिए राजू गुप्ता ने तीन विकेट प्रवीण गुप्ता ने 2 विकेट राजेश ठाकुर ने 2 विकेट वही सुकदेव ने 1 विकेट लिए। धनुहार डेरा की खिलाडी की बात करे तो सभी का योगदान सराहनीय रहा कप्तान अमित गुप्ता, राजू गुप्ता ,राजेश ठाकुर मंटू गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, गौतम प्रधान, अगस्ती प्रधान ,प्रमोद यादव, सुकदेव सिदार, गुरु चरण ठाकुर, त्रिलोचन विश्वजीत इन सब खिलाड़ी का योगदान रहा। मल्दा में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक रंजन सिंहा, भाजपा महामंत्री रत्थू गुप्ता पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष विकास केडिया। भाजपा नेता बबल पांडे, सहित उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे और मैच का आनंद लिए।