CG News: दीपावली त्योहार आने में अब मात्र तीन दिन शेष रह गया है। जिससे लोग कपड़ा सहित अन्य सामनों की खरीदी में जुट गए हैं।
रायगढ़। CG News: दीपावली त्योहार आने में अब मात्र तीन दिन शेष रह गया है। जिससे लोग कपड़ा सहित अन्य सामनों की खरीदी में जुट गए हैं। साथ ही लोगों का मानाना है कि दीपावली में अधिक खरीदी होने के कारण एक दिन में पूरी खरीदी कर पाना संभव नहीं होता है। इस कारण पहले से ही खरीदी शुरू हो जाती है, जिससे सुबह से देर शाम तक शहर की सड़कों पर जाम का नजारा दिख रहा है। हालांकि जाम से राहत दिलाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों से लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि लोगों को ज्यादा समस्या का सामाना न करना पडे़।
इसके बाद भी कोतवाली थाना से लेकर हटरी चौक, सुभाष चौक, पुराना शनि मंदिर सहित अन्य चौक-चौराहों में हर 10 मिनट में जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। हालांकि भीड़ को देखते हुए पूजा सामग्री की दुकानें नटवर स्कूल मैदान में लगवाई गई है, जिससे लोग बाहर से ही खरीदी कर ले रहें हैं, लेकिन कपड़ा सहित अन्य सामानों के लिए शहर में आना पड़ रहा है, जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
आज होगी धन की वर्षा
खरीदी के प्रति लोगों का उत्साह देखकर व्यापारी कयास लगा रहे हैं कि इस बार धनतेरश पर बाजार में जमकर धन की वर्षा होगी। सोना-चांदी व बर्तन व्यापारी ग्रहाकों के लिए नये-नये कलेक्शन मंगा कर रखे हैं। ऐसे में शुक्रवार को धनतेरश पर सुबह से ही बाजार में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। जिससे व्यवसायी भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके रखे हैं, ताकि परेशानी का सामना न करना पडे़।
रंगोली की अच्छी-खासी मांग
दीपोत्सव त्योहार पर रंगोली की अच्छी मांग होती है, जिससे शहर के चौक-चौराहों सहित अन्य दुकानों में इस बार रंगोली की कई वेरायटी आई हुई है, जो लोगों को खुब पसंद आ रहा है। साथ ही लोगों के मांग को देखते हुए व्यवसायी पांच रुपए से लेकर 10 रुपए तक का पैकेट तैयार किए हैं, जिससे लोग अपने आवश्यकता अनुसार खरीदी कर रहे हैं। व्यपारियों का कहना है कि तीन दिन की इस दीपोत्सव त्योहार पर महिलाएं व युवतियां एक से बढ़कर एक कलाकृति रंगोली से तैयार करती है, जिससे अलग-अलग कलर का रंगोली बाजार में उपलब्ध है।
जमकर हो रही पूजा-सामग्री की बिक्री
शहर में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नटवर स्कूल मैदान में पूजा-सामग्री की दुकानें लगाई गई है, जहां दो दिन पहले से ही अच्छा-खासा भीड़ नजर आ रहा है। यहां पर दीया से लेकर पूजा सामग्री व रंगोली की दुकानें सजी है। साथ ही बताशा व पेठा का भी ठेला बड़ी संख्या में लगी है। जिससे लोगों को एक ही जगह से पूजा की सभी सामान उपलब्ध होने से काफी राहत है।