19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुगाड़ के डाक्टर से पांच हजार रेलकर्मियों का होगा इलाज, संविदा डाक्टर ने दिया इस्तीफा

आनन-फानन में रेलवे द्वारा एक अन्य डाक्टर को जुगाड़ कर रायगढ़ अस्पताल में अस्थायी रूप से भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
जुगाड़ के डाक्टर से पांच हजार रेलकर्मियों का होगा इलाज, संविदा डाक्टर ने दिया इस्तीफा

जुगाड़ के डाक्टर से पांच हजार रेलकर्मियों का होगा इलाज, संविदा डाक्टर ने दिया इस्तीफा

रायगढ़. ईब रेलवे स्टेशन से लेकर रार्बटसन तक करीब पांच हजार रेलकर्मी व उनके परिजनों के इलाज के लिए रेलवे ने एक संविदा पर डाक्टर को नियुक्त किया था। जिन्होंने बीच कार्यकाल में ही रायगढ़ अस्पताल से नाता तोड़ते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। आनन-फानन में रेलवे द्वारा एक अन्य डाक्टर को जुगाड़ कर रायगढ़ अस्पताल में अस्थायी रूप से भेजा गया है। पर बिलासपुर से रायगढ़ आ कर लाइन ड्यूटी करने वाले डाक्टर के ब्रजराज नगर जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

जानकरों की माने तो लाइन ड्यूटी एक ही स्थान के लिए होती है। ऐसी स्थिति में ब्रजराजनगर से लेकर इब रेलवे स्टेशन के रेलकर्मी व उनकेे परिजनों को इलाज के लिए स्थायी व्यवस्था के अभाव में परेशान होने की बात कही जा रही है।

Read More : स्वच्छता का प्रभार है जिनके सर पर उनके अपने वार्ड में ही एसएलआरएम सेंटर का विरोध
रायगढ़ रेलवे अस्पताल में सुविधाओं के नाम पर पहले से टोटा है। पर शनिवार को उसमें एक और इजाफा हो गया। जब बिलासपुर डिवीजन द्वारा संविदा पर नियुक्त किए गए डाक्टर समीत कुमार कौशल ने बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके पीछे उनके पांंडेचेरी मेंं बेहतर नौकरी मिलने की बात कही जा रही है। पर ईब से लेकर रार्बटसन तक फैले रायगढ़ रेलवे अस्पताल के क्षेत्र में निवासरत रेलकर्मियों के इलाज के लिए समस्या उत्पन्न हो गई। जबकि हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग के इस मुख्य रेलवे स्टेशन पर आए दिन मेडिकल इमरजेंसी केस को अटेंड किया जाता है।

संविदा डाक्टर के इस्तीफा के बाद डिवीजन ने तत्काल एक डाक्टर आरकेे यादव को 10 दिन के लिए अस्थायी रूप से रायगढ़ रेलवे अस्पताल की जिम्मेदारी दी है। जानकारों की माने तो बिलासपुर के डाक्टरों द्वारा १०-१ दिन की रायगढ़ अस्पताल में सेवा देकर इलाज की इस व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही जा रही है।

दो लाइन ड्यूटी का फंसा पेच
रायगढ़ रेलवे अस्पताल में पदस्थ डाक्टर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को ब्रजराज नगर रेलवे स्टेशन पर अपनी सेवा देते हैंं। पर 10 दिन के लिए रायगढ़ रेलवे अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे अस्थायी डाक्टर के ब्रजराजगनर में स्वास्थ्य चिकित्सा बनाए रखने में ग्रहण लगने की बात कही जा रही है। जानकारों की माने तो लाइन ड्यूटी एक स्थान के लिए होती है। बिलासपुर के डाक्टर को रायगढ़ भेजा गया है। ऐसे में, उनके द्वारा ब्रजराज नगर मेंं चिकित्सा सेवा देना दो लाइन ड्यूटी का हिस्सा बताया जा रहा है। जो अधिकांश डाक्टर द्वारा नहीं करने की बात कही जा रही है। जिससे उक्त क्षेत्र में रेलवे डाक्टर के भरोसे रहने वाले रेलकर्मी व उनके परिजनों की मुश्कलें बढ़ गई है।