रायगढ़. रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतिक्षालय के बाथरूम का दरवाजा महिनों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को शौचालय का उपयोग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसकी लगातार शिकायत भी की जा रही है, लेकिन महिनों बित जाने के बाद भी रेलवे विभाग द्वारा किसी तरह की कारगर पहल अभी तक नहीं किया गया है।
गौरतलब हो कि विगत आठ माह पहले बिलासपुर जोन के डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन का सघन दौरा किया गया था, इस दौरान स्टेशन के बाहर व स्टेशन के अंदर फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने सख्त निर्देश भी जारी किया गया था, लेकिन अभी तक किसी कोई विशेष कार्य नहीं हो सका है, जिसके चलते आज भी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो रायगढ़ रेलवे स्टेशन को पूरे जोन में कमाई वाला रेलवे स्टेशन माना जाता है, लेकिन इसके बाद भी यहां से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन के दौरा के समय अधिकारियों द्वारा प्रतिक्षालय के शौचालय से लेकर अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किया था, जिससे कुछ जगहों पर सुधार भी हुआ, लेकिन अभी भी द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालय का शौचालय का दरवाजा जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। जिसके चलते इसका उपयोग करने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी परिचालन होने के कारण हमेशा यात्री प्रतिक्षालय में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, इस दौरान इनको शौचालय यूज करना पड़ता है तो काफी दिक्कत होती है, वहीं कई बार तो बाहर में किसी को खड़ा कराना पड़ता है ताकि शौचालय यूज के दौरान कोई दूसरा न जाए, ऐसे में रेलवे विभाग की व्यवस्था के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में यात्री प्रतिक्षालय में बैठे यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि रेलवे विभाग द्वारा रायगढ़ स्टेशन को ए-गे्रड का दर्जा तो दिया गया है, लेकिन आज भी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। यहां तक की द्वितीय पुरुष प्रतिक्षालय में बने शौचालय का दरवाजा भी जर्जर हालत में है, जिसके चलते काफी दिक्कत होती है। वहीं कई बार तो यात्रियों को प्रतिक्षालय में सामान छोडक़र स्टेशन के बाहर स्थित शौचालय का उपयोग करना पड़ता है, जिससे हमेशा सामान चोरी होने का भी भय सताते रहता है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गर्मी के चलते यात्री हो रहे बेहाल
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद भी प्रतिक्षालय में कूलर तक की व्यवस्था नहीं है, साथ ही विभाग द्वारा पंखा लगाया गया है, लेकिन ये पंखा भी इन दिनों आग उगल रहा है, जिससे यहां बैठना भी काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कई यात्री तो चार से छह घंटे तक प्रतिक्षालय में बैठने की बजाय प्लेटफार्म में बैठकर ही समय बिता रहे हैं, ऐसे में अगर यहां कूलर की व्यवस्था होती तो कम से कम यात्री राहत के साथ विलंब से चल रही ट्रेनों का इंतजार कर लेते हैं। हालांकि यहां की अव्यवस्था की जानकारी स्थानीय अधिकारियो को भी है, लेकिन इसे सुधार के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं कि जा रही है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।