
रायगढ़. अचानक हुई बारिश से एक युवक काल के गाल में समा गया। घटना इस प्रकार है कि कोयला लोड ट्रेलर लेकर खाली करने जा रहा चालक पानी गिरने की वजह से वाहन सड़क किनारे खड़ी कर दिया और कोयला को ढकने ट्रेलर के ट्राली पर चढ़ गया। ट्राली से कुछ फीट ऊपर गुजरे 11000 वोल्ट के विद्युत तार से अंजान चालक अचानक उसकी चपेट में आ गया और चालक सहित पूरा ट्रेलर कुछ ही पलों में जलकर खाक हो गया। साथ ही ट्रेलर में लोड कोयला भी नहीं बच पाया।
घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समकेरा निवासी नीरज राठिया पिता नेहरू राठिया 25 वर्ष एसईसीएल के गारे पेलमा कोल माइंस में ट्रेलर चलाने का काम करता था। 09 अप्रैल की रात्रि वह वेदांता के लिए गारे पेलमा कोल माइंस से ट्रेलर में कोयला लोड कर उसे छोडऩे कोतरलिया रेलवे साइडिंग जा रहा था। रात्रि करीब 11 बजे कोतरलिया रोड किनारे कांटाघर के पास चालक नीरज ने अचानक ट्रेलर वाहन को खड़ी कर दिया और ट्राली के ऊपर चढ़ गया।
ट्राली के ऊपर चढ़ते ही वह कुछ समझ पाता तब तक कुछ फीट ऊपर से गुजरे विद्युत वायर से उसे 11000 वोल्ट का झटका लगा। करंट का प्रवाह इतना अधिक था कि चालक नीरज के साथ-साथ पूरे ट्रेलर में आग लग गई। चालक ट्राली के ऊपर जल रहा था तो ट्रेलर नीचे। इस भयावह घटना को देख आसपास के लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे, लेकिन उसे बचाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई। कुछ ही मिनटों में चालक नीरज, ट्रेलर और ट्रेलर में लोड कोयला जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
असमय बारिश बना मौत का कारण
इस संबंध में चक्रधर नगर पुलिस का कहना है कि 09 अप्रैल की रात्रि अचानक बारिश शुरू हो गई थी। जिससे ट्रेलर में लोड कोयले को ढकने के लिए चालक ने वाहन को रोड किनारे खड़ी किया। इसके बाद ट्राली के ऊपर से गुजरे 11000 वोल्ट के विद्युत वायर से अंजान वह ट्राली में चढ़ गया। इससे वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया और दर्दनाक घटना घटित हो गई।
Published on:
10 Apr 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
