23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

ड्राइवर अपने वाहन में करते थे सरिया लोड और ढाबे में करते थे बिक्री

ड्राइवर और चोरी की सरिया खरीदी करने वाला गिरफ्तारदो अलग-अलग प्रकरणों में 2 आरोपियों से ४६ हजार का सरिया जब्तछाल पुलिस की कार्रवाई

Google source verification

रायगढ़. चोरी की सरिया बेचने वाला वाहन चालक व खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक अपने वाहन में सरिया लोड कर ढाबे में बिक्री करता था। इसकी सूचना मिलने पर छाल पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के पास से ४६ हजार रुपए का सरिया भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी की रात थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेहरामार के पास एक व्यक्ति 80-90 किलो सरिया बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। ऐसे में पुलिस टीम मौके पर पहुंचते हुए तस्दीक की। जहां एक ट्रेलर वाहन क्रमांक एनएल-01 एए 7252 खड़ी मिली जिसमें सरिया लोड था। वाहन के कुछ दूरी पर करीब 80-90 किलो वजनी 10 एमएम का सरिया रखा हुआ था जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला। पुलिस टीम व्यक्ति से उसका नाम, पता और रात के समय लोहे के सरिया को लेकर रूकने का प्रयोजन पर पूछताछ की। इस समय व्यक्ति अपना नाम राजू पासवान पिता उदयनाथ पासवान उम्र 23 साल निवासी दलकी 01 थाना दोक्ती जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम अशोक रोड लाईन्स पतरापाली रायगढ़ और पास खड़े ट्रेलर वाहन का ड्रायवर होना बताया। ड्रायवर ने लोहे की सरिया को बेचने वाहन से निकालना बताया। उसके पास से 11 नग 10 एमएम का सरिया कीमत करीब 6,000 रुपए को जब्त किया गया।
इसी बीच छाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की छड़/सरिया जंगल ढाबा कुड़ेकेला में ड्रायवर बेचा करते हैं। ऐसे में पुलिस टीम जंगल ढाबा कुडेकेला जाकर दबिश दी। ढाबे के पास भारी मात्रा में लोहे का सरिया रखा हुआ था। ढाबा के मालिक को पता तलाश किया गया जो मौके पर उपस्थित नहीं था। ढाबा में काम करने वाले संजय पासवान से ढाबा के पास रखे सरिया के संबंध में पूछताछ करने पर कोई समाधान कारक जवाब नहीं दिया। वहीं कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवरों से चोरी छड़ खरीदना स्वीकार किया। आरोपी संजय पासवान पिता सिंगेसर पासवान उम्र 36 साल निवासी भउवा थाना शाहपुर पटोरी जिला समस्तीपुर बिहार हाल मुकाम जंगल ढाबा कुड़ेकेला के कब्जे से करीब 7 क्विंटल 32 एमएम का सरिया, 8 एमएम का सरिया, कीमत करीब 40 हजार को जब्त कर आरोपी को थाने लाया गया। आरोपी ट्रेलर ड्राइवर राजू पासवान तथा चोरी का माल खरीदने वाले संजय पासवान पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।