
मोबाइल तोडऩे की बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई को किया आग के हवाले, जलते हुए भाई को बचाने छोटी बहन ने ये किया...
रायगढ़. भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल तोडऩे की विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर मिट्टी तेल डाल कर उसे जिंदा जला दिया। इससे छोटे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी निवासी प्रमोद उरांव (20) व रोशन उरांव (24) दोनों सगे भाई हैं। करीब दो माह पहले रोशन ने किसी बात को लेकर प्रमोद के मोबाइल को तोड़ दिया था। तब से आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 9 अक्टूबर की शाम साढ़े 6 बजे रोशन शराब पीकर घर आया और मोबाइल तोडऩे की बात पर दोनों में फिर से विवाद हो गया। चूंकि रोशन शराब के नशे में था, ऐसे में उसका पारा चढ़ गया और उसने घर से पांच लीटर की जेरीकेन में भरे मिट्टी तेल को लाकर प्रमोद के ऊपर उड़ेल कर माचिस मार दिया। प्रमोद जलते हुए इधर-उधर भागने लगा। तभी उनकी छोटी बहन ने प्रमोद को जलते देखा तो घर से एक बाल्टी पानी लाकर उसके ऊपर डाला। इससे आग तो बुझ गई, लेकिन प्रमोद वहीं पर अचेत होकर गिर गया।
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। डायल 112 मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी भूपदेवुपर टीआई को दी। फिर घायल को किसी तरह उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रमोद 80 प्रतिशत जल गया है। पुलिस ने आहत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
नहीं सोचा था आग लगा देगा
पुलिस को अपने बयान में आहत प्रमोद ने बताया कि जब उसका भाई उसके ऊपर मिट्टी तेल डाला तो उसे जरा भी नहीं लगा कि रोशन आग लगा देगा। क्योंकि उसे लगा कि शराब के नशे में उसका भाई उसे डरा रहा है। ऐसे में मिट्टी तेल डालने पर भी प्रमोद वहां से नहीं भागा, लेकिन रोशन ने अपने भाई को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की मानें तो आरोपी को अपने भाई को आग लगाने का जरा भी गम नहीं है।
-मोबाइल तोडऩे की विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दिया। इससे छोटा भाई 80 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है। उत्तम साहू, भूपदेवपुर टीआई
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
10 Oct 2019 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
