
CG Assembly Elections : बैंक के सॉफ्टवेयर पर आयकर विभाग के अधिकारियों की रहेगी पैनी नजर
रायगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग इस बार प्रत्याशियों राशि खर्च पर विशेष निगरानी रखेगी। इस दौरान किसी भी बैंक खाते में एक लाख या फिर उससे अधिक के ट्रांजेक्शन पर बैंक प्रबंधन तुरंत संबंधित खातेदार से पूछताछ करेंगे और इसके बाद बैंक प्रबंधन इसकी जानकारी आयकर विभाग व निर्वाचन आयोग को देंगे। ताकि उस खाते में जमा किए जा रहे राशि की जांच हो सके।
इसके अलावा किसी भी बैंक खाते में अन्य बैंकों से बार-बार ट्रांजेक्शन या फिर राशि जमा करने या फिर आहरण करने की प्रक्रिया काफी अधिक होने पर भी बैंक प्रबंधन उक्त खाते की जानकारी आयकर विभाग व निर्वाचन आयोग को देंगे ताकि ऐसे खातों की जांच हो सके। विदित हो कि प्रत्याशियों को इस बार विधानसभा चुनाव में २८ लाख रुपए तक खर्च करने की छूट दी गई है लेकिन इसके बाद भी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के सामने खर्च कम शो करते हैं और अन्य तरीकों से राशि खर्च कर मतदााताओं को खरीदने व रिझाने का काम करते हैं इसमें भी भारी रकम पानी की तरह प्रत्याशियों द्वारा बहाया जाता है ।
इसको लेकर निर्वाचन आयोग इस बार सख्त हो गई है और सभी बैंक प्रबंधनों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि किसी भी खाते में बार- बार ट्रांजेक्शन या फिर मोटी रकम जमा होते ही उसकी सूचना दें ताकि उक्त खाते पर निगरानी रखकर उसकी जांच की जा सके।
Read More : गैस पाइप में था लीकेज, माचिस जलाते ही महिला आई आग की चपेट में, गंभीर
बैंक के सॉप्टवेयर से करेंगे मॉनिटरिंग
आयकर विभाग अपने तरीके से तो निगरानी करेगा ही लेकिन इसके अलावा बैंक के सॉपटवेयर पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर रहेगी। बैंक के अधिकारी अगर ऐसे प्रकरण में सूचना नहीं देंगे तो भी आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़े रकम के ट्रंाजेक्शन की सूचना मिलने की बात कही जा रही है।
Published on:
14 Oct 2018 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
