25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को गांव में घुसे तीन हाथी, तोडऩे लगे घर मचा हाहाकार

रात के 12 बजे तीन हाथियों का दल एक गांव में घुस गया, इसके बाद जब इन हाथियों ने उत्पात मचाना आरंभ किया तो गांव में हाहाकार की स्थिति मच गई थी।

2 min read
Google source verification
रात के 12 बजे तीन हाथियों का दल एक गांव में घुस गया

रात के 12 बजे तीन हाथियों का दल एक गांव में घुस गया, इसके बाद जब इन हाथियों ने उत्पात मचाना आरंभ किया तो गांव में हाहाकार की स्थिति मच गई थी।

रायगढ़. रात के 12 बजे तीन हाथियों का दल एक गांव में घुस गया, इसके बाद जब इन हाथियों ने उत्पात मचाना आरंभ किया तो गांव में हाहाकार की स्थिति मच गई थी।

कई घंटे की उत्पात के बाद हाथियों का दल वापस जंगल की ओर चला गया। इस बीच हाथियों ने तबाही के मंजर गांव में छोड़ दिया था।


पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा रेंज के कोनपारा गांव के पुरानी बस्ती में बीती रात यानि कि बुधवार से गुरुवार की दरमियानी रात १२ से १ के बीच तीन हाथियों के दल ने धावा बोल दिया। ग्रामीण इस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे, इसी दौरान गांव के सुंदर राठिया का घर जोर-जोर से हिलने लगा, घर कच्चा था इसलिए नींद में गाफिल लोग हड़बड़ा कर उठ गए पहले तो उनकी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है, जब हकीकत का पता चला तो उनकी हालत खराब हो गई।

हाथी का दल उनके घर की दीवारों को जोर-जोर से टक्कर मार रहा था। ऐसे में परिवार वाले शोर मचाने के साथ जानबचाकर इधर-उधर भागे, जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इस दौरान सुंदर राठिया की बेटी सुषमा राठिया घायल हो गई है, वहीं शोर की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी जाग गए, इसके बाद हाथियों को भगाने का कार्य आरंभ किया गया पर हाथी किसी की सुनने से रहे, उन्हें जो करना था, वो करके सुबह पौ फटने के साथ जंगल की ओर चले गए।


तोड़ दिया घर- प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार हाथियों ने गांव के सुंदर राठिया का घर तोड़ दिया है, वहीं उसके घर में रखा सामान भी बर्बाद कर दिया है, कहा यह भी जा रहा है कि हाथियों ने घर में रख्ेा अनाज को भी खा लिया है।


मौके पर दोपहर में पहुंची टीम- इस मामले में हैरानी की बात यह है कि रात के समय हाथियों के उत्पात की जानकारी वन विभाग को सुबह तक नहीं मिल सकी थी। जब दोपहर के समय अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि बीट गार्ड मौके के लिए निकल चुका है। ऐसे में वहां पहुंचकर नुकसान और स्थिति का आंकलन किया जा रहा है।


क्षेत्र में है सात हाथियों का दल- वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों घरघोड़ा क्षे9 में सात हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये हाथी छाल रेंज की ओर से आए हैं, विभाग का यह कहना है कि इन हाथियों पर नजर रखी जा रही है, पर कोनपारा पुरानी बस्ती में बीती रात हाथी के उत्पात की घटना के सामने आने के बाद विभाग की ये बात केवल खानापूर्ति ही कही जा रही है।