scriptआरोपी को पकडऩे गई थी पुलिस, चकमा देकर फरार हो गया निगम का इंजीनियर | Engineer of corporation absconded after dodging | Patrika News
रायगढ़

आरोपी को पकडऩे गई थी पुलिस, चकमा देकर फरार हो गया निगम का इंजीनियर

बताया जा रहा है कि छेड़खानी के मामले को लेकर पुलिस की टीम इंजीनियर को पकडऩे पहुंची थी।

रायगढ़Apr 06, 2018 / 02:50 pm

Shiv Singh

आरोपी को पकडऩे गई थी पुलिस, चकमा देकर फरार हो गया निगम का इंजीनियर
रायगढ़. नगर निगम के इंजीनियर को पकडऩे पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस की टीम इंजीनियर को उसके चेंबर में तलाश करने पहुंची थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए नीचे से ही फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छेड़खानी के मामले को लेकर पुलिस की टीम इंजीनियर को पकडऩे पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले जूटमिल क्षेत्र की एक महिला ने सारथी पर यह आरोप लगाया था कि वो शौचालय निर्माण के नाम पर उसके साथ समय गुजारने की मांग कर रहे थे। इस बात की शिकायत पीडि़त महिला ने जूटमिल पुलिस से की। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
जांच के दौरान पीडि़ता व नगर निगम के इंजीनियर के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की। इस दौरान स्पष्ट हुआ कि इंजीनियर के द्वारा उक्त महिला को फोन किया गया था। ऐसे में पुलिस ने आईपी सारथी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। अपराध दर्ज होने के बाद ही इंजीनियर फरार हो गया था, इस फरारी के दौरान सारथी ने न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी।
यह भी पढ़ें
व्यापारियों का गुस्सा, नगर बंद रहा सफल, पहुंचे एएसपी, दिया सात दिन में कार्रवाई का आश्वासन

इसके बाद वो फिर नगर निगम में उपस्थिति देते हुए कार्य करने लगा, बताया जा रहा है कि जमानत के बाद संबंधित थाने में कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती है, लेकिन निगम के इंजीनियर इस औपचारिकता को पूरी नहीं की है। इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी जब वो थाने नहीं पहुंचा तो इस बात को लेकर गुरुवार को जूटमिल पुलिस चौकी से पुलिस की टीम उसे पकडऩे के लिए पहुंची थी।
पुलिस की टीम आईपी सारथी के चेंबर की जानकारी लेकर प्रथम तल में पहुंची थी, इस दौरान उनके चेंबर में ताला लटका हुआ था। ऐसे में पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही थी। बताया जा रहा कि इसी समय आईपी सारथी नगर निगम दफ्तर पहुंचा और उन्हें इस बात की जानकारी मिल गई कि पुलिस उनका इंतजार कर रही है। ऐसे में वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। अब पुलिस उसे तलाश रही है।

कुछ समय पहले भी एक शिकायत
निगम के इंजीनियर सारथी से विवादों का साथ पुराना नाता रहा रहा है। अग्रिम जमानत मिलने के बाद जब वो फिर से ड्यूटी पर लौटा तो एक महिला ने घर में घुस कर धमकाने का आरोप लगाया। इस बात की शिकायत भी जूटमिल पुलिस से की गई थी। हालांकि मामले की जांच के दौरान यह गया कि गया आरोप लगाने वाली महिला के द्वारा अवैध कब्जा कर नाली को पाट दिया गया था। इस नाली को खुलवाने के लिए ये पहुंचा था।

– छेडख़नी के मामले संबंधित इंजीनियर को अग्रिम जमानत मिली है, लेकिन इसके बाद थाने में कुछ कानूनी प्रक्रियाएं करनी पड़ती है। इस प्रक्रिया को पूरी करने वे नहीं आ रहे थे। ऐसे में नगर निगम के इंजीनियर की तलाश में पुलिस की टीम पहुंची थी, लेकिन वो नहीं मिला- डीएल मिश्रा, प्रभारी, जूटमिल पुलिस चौकी

Hindi News / Raigarh / आरोपी को पकडऩे गई थी पुलिस, चकमा देकर फरार हो गया निगम का इंजीनियर

ट्रेंडिंग वीडियो