18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक में हुई शिक्षाकर्मी से दोस्ती, वीडियो कॉल में करने लगा अश्लील हरकत, फिर जो हुआ

महिला शिक्षाकर्मी को ब्लैकमेलिंग कर वीडियो कॉल में करता रहा अश्लील हरकत

2 min read
Google source verification
video call

दो भाइयों के शव को गोद में लेकर बहन बैठी रही रातभर, सुबह लोगों की पड़ी नजर तो..

रायगढ़ । हमारे समाज में गुरु को भगवान का दर्जा का दर्जा दिया गया है। लेकिन विकास करते इस समाज में आज गुरु को भी बक्षा नहीं जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुए एक घटना ने सबका ध्यान बटोर रखा है। दरअसल कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला शिक्षाकर्मी को ब्लैकमेलिंग कर वीडियो कॉल करके अश्लील हरकत करने का ममला सामने आया है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दी अतिरिक्त 10 साल की सजा

हालांकि अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसीर क्षेत्र की महिला शिक्षाकर्मी का जून 2018 में फेसबुक के जरिए मनोज मिंज से परिचय हुआ था।उस वक्त मनोज ने महिला को बताया था कि वह पंडरीपानी जशपुर का रहने वाला है।

क्या है पूरा मामला
रायगढ़ जिले की एक शिक्षाकर्मी महिला ने जून 2018 में फेसबुक के जरिए मनोज मिंज नामक एक व्यक्ति से परिचय हुआ था।तब महिला से अरोपी ने अपने आपको जशपुर का निवासी बताया था और एसईसीएल बिलासपुर सरकण्डा में सुपर वाइजर का भी बताया था।

हॉस्टल में नाबालिग लड़की कर रही थी उल्टी, अचानक वार्डन ने देख लिया तो खुल गई पोल

एक बार बीच में महिला जब रायपुर अपने निजी काम से गई थी तो लौटते समय बिलासपुर में मनोज से ट्रेन में मिली। उस दौरान मनोज ने दोनों का एक साथ फोटो खींच लिया था और उक्त फोटो को महिला के पति को भेजने की बात कहते हुए महिला को ब्लैकमेलिंग करने लगा।

साथ ही महिला को दबाव बनाकर मिलने बुलाता और उससे रुपए की मांग करता था। इतना ही नहीं आरोपी वीडियो कॉलिंग करके अश्लील हरकतें भी करता था। जिससे पीड़िता काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में उसने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह दूसरे नंबर से फोन कर पीड़िता को धमकी देता था।

नौकरी छोड़ कर ले इसकी खेती, 6 महीने में ही कमाने लगेंगे लाखों रूपए

ऐसे में महिला ने इसकी शिकायत कोसीर थाने में की थी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।मुखबीर की सुचना और पतासाजी के बाद पुलिस ने बिलासपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Click & Read More chhattisgarh crime News.