28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

मैट्रिमोनी साइट में बनाई फर्जी आईडी बना 17 महिलाओं से की ठगी, करीब 7 से 8 से की शादी

टारगेट में थे कामकाजी महिलाएंधरमजयगढ़ पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Google source verification

रायगढ़. मैट्रिमोनी साइट में फर्जी आईडी बना कर १७ महिलाओं से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह शातिर शादी डाट कॉम मेंं बनाए गए फर्जी आईडी में अपने आप को आईबी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों का अफसर बताते हुए ठगी को अंजाम देता था। यह कार्रवाई धरमजयगढ़ पुलिस व साइबर सेल ने संयुक्त रूप से की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों धरमजयगढ़ क्षेत्र के सरकारी विभाग में पदस्थ महिला ने इसकी शिकायत सीधे एसपी से की थी। उक्त पीडि़ता से ३० लाख की ठगी हुई थी। पुलिस की जांच पर पता चला कि पीडि़ता का वर्ष 2018 में मैट्रिमोनी साइट पर रोहित लकड़ा नाम से बने प्रोफाइल व्यक्ति से परिचय हुआ जो आईबी अधिकारी होना बताया। उससे मिलने के बाद दोनों वर्ष 2021 में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर लिए। रोहित लकड़ा ने विभाग से सस्पेंड हूं कहकर पहले 70 हजार रुपए धोखे से लिया और दिल्ली जा रहा हूं कहकर चला गया। कुछ दिनों के बाद रोहित लकड़ा धरमजयगढ़ आकर बिलासपुर के शो रूम से पीडि़ता के नाम से फायनेंस में 22 लाख रुपए का स्कोड़ा कार लिया और कार लेकर चला गया। रोहित लकड़ा जब अपनी बहन की शादी में शामिल होने माघेटोली, जशपुर ले कर गया था। जहां रोहित लकड़ा का वास्तविक नाम इन्द्रनाथ जाड़ी पिता गोविंदराम तुरी उम्र 35 साल निवासी नारायणपुर माधव टोली चौकी आरा थाना जशपुर जिला जशपुर का होना पता चला और उसके इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी देखने से यह पता चला उसका पहले भी कई महिलाओं के साथ संपर्क में रहा है और पहले भी कई शादियां कर चुका है। जब तक इसे पता चला तब तक रोहित उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी दिल्ली में एक नई युवती को झांसा देकर उसके साथ ब्याह रचा लिया था और दिल्ली में छुप कर बैठा था। आरोपी के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 419, 420, 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
१२वीं तक ही की है पढ़ाई
आरोपी के संबंध में जानकारी मिली है कि वह 12वीं तक की शिक्षा लिया है। पत्थलगांव में अपने साइकिल से दुकानों में किराना सामान पहुंचाने का काम करता था। इसने वर्ष 2008 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ पत्थलगांव की महिला से शादी की है और परिवारिक अनबन में विवाहिता पत्नी को छोड़ दिया। आरोपी ने रांची के एक कैफे से आईबी में सब इंस्पेक्टर का फर्जी आई कार्ड रोहित लकड़ा के नाम से बनाना बताया और दिल्ली जाकर रहने लगा। पिछले कुछ वर्षांे से आरोपी गैर महिलाओं को मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल से धोखा देने का काम करने लगा। आरोपी के टारगेट में संपन्न और जॉब करने वाली लड़कियां होती थी।
यहां कर चुका है धोखाधड़ी
आरोपी रोहित लकड़ा उर्फ इंद्रनाथ जाड़ी ने कई महिलाओं के साथ लिव इन रिलेशन में रहना बताया है और कई महिलाओं से संतान होना भी बताया है। आरोपी के गुडग़ांव, पंजाबीबाग, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई, जबलपुर, कुनकुरी, धनबाद अनूपपुर, धरमजयगढ़ की अब तक 17 युवतियों से धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली है।
वर्सन
जांच में यह पता चला है कि आरोपी करीब सात से आठ महिलाओं से शादी कर चुका है। शेष के साथ लिव इन रिलेशनशीप में भी रहा है।
सीताराम धु्रव, टीआई, धरमजयगढ़