गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे चपले और खरसिया के ओर गाडिय़ों की तीन से 4 किलोमीटर की लंबी वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला चौकी प्रभारी चिंतामणि मालाकार भुपदेवपुर थाना प्रभारी कौशिल्या साहू, छाल थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, अशोक कुमार वाड़ेगांवकर, अवंती गुप्ता तहसीलदार खरसिया, तोताराम भारद्वाज पटवारी के साथ पहुंचे और पीडि़त परिवार को काफी समझाइश दी गई। भीड़ 500000 लाख के मुआवजा के लिए घंटो तक सड़क जाम रखा काफी समझाइश के पश्चात वाहन मालिक की ओर से 50000 रुपए की आर्थिक सहायता एशासन की ओर से 25000 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाए जाने के उपरांत जाम पोस्टमार्टम के लिए मृतक की मृत शरीर को खरसिया सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया तब जाकर सड़क से जाम हटा।