13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- निकला था घर के दरवाजे से बाहर, इंतजार में खड़ी मौत ले गई अपने साथ

एक किसान अपने घर के दरवाजे से बाहर यह सोच कर निकला था कि वो कुछ और काम निपटाएगा, पर जैसे ही घर के बाहर निकला शायद मौत उसका इंतजार कर रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jul 16, 2017

Farmer's death in road accident

Farmer's death in road accident

रायगढ़।
एक किसान अपने घर के दरवाजे से बाहर यह सोच कर निकला था कि वो कुछ और काम निपटाएगा, पर जैसे ही घर के बाहर निकला शायद मौत उसका इंतजार कर रही थी।


सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई है। वहीं इस दुघर्टना में एक होटल की छत और यात्री प्रतीक्षालय को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार राजन कोलवाशरी छोटे डूमरपाली ;भाटियाद्ध की वाहन का चालक सोनू अन्य दिनों की भांति राजन कोलवाशरी छोटे डूमरपाली से कोयला लोडकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली गया हुआ था।



कोयला खाली करने के उपरांत 12 बजे के पश्चात पुनरू लोड लेने के लिए खाली गाड़ी को लेकर राजन कोलवाशरी छोटे डूमरपाली वापस आ रहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 200पर ग्राम कुनकुनी के समीप पहुंचा ही था कि खलासी साइड अपने घर से मुख्य मार्ग की ओर बाबूलाल सतनामी उम्र 55 वर्ष मुख्य दरवाजे से ही निकला ही हुआ था तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक टेलर ने जबरजस्त ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बाबूलाल सतनामी की मृत्यु हो गयाए यात्री प्रतीक्षालय के साथ गोविंद के होटल के छत के परखच्चे उड़ गए।


गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिससे चपले और खरसिया के ओर गाडिय़ों की तीन से 4 किलोमीटर की लंबी वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला चौकी प्रभारी चिंतामणि मालाकार भुपदेवपुर थाना प्रभारी कौशिल्या साहू, छाल थाना प्रभारी अभय सिंह बैस, अशोक कुमार वाड़ेगांवकर, अवंती गुप्ता तहसीलदार खरसिया, तोताराम भारद्वाज पटवारी के साथ पहुंचे और पीडि़त परिवार को काफी समझाइश दी गई। भीड़ 500000 लाख के मुआवजा के लिए घंटो तक सड़क जाम रखा काफी समझाइश के पश्चात वाहन मालिक की ओर से 50000 रुपए की आर्थिक सहायता एशासन की ओर से 25000 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाए जाने के उपरांत जाम पोस्टमार्टम के लिए मृतक की मृत शरीर को खरसिया सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया तब जाकर सड़क से जाम हटा।