21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

डंपर की ठोकर से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

0 108 एंबुलेंस चालकों ने प्राथमिक उपचार कर पहुंचाय अस्पताल

Google source verification

रायगढ़. अज्ञात डंपर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मारते हुए निकल गया, इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आने से १०८ एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की गेरवानी निवासी कर्मा (३५ वर्ष) अपने १३वर्षीय बेटा जितेंद्र को लेकर रायगढ़ सामान खरीदने के लिए आया हुआ था। जहां खरीदी करने के बाद पिता-पुत्र दोनेां प्लेटिना बाईक क्रमांक सीजी१३ यूए-८६31 से अपने घर गेरवानी जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे के आसपास लाखा डेम के पास पहुंचे थे कि सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर की चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बाइक को ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे से पिता-पुत्र बाइक सहित सडक़ किनारे गिर गए थे, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। ऐसे में राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना संजीवनी १०८ को दिया, जिससे जोनल मेनेजर संजीव शर्मा के नेतृत्व में एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी नेहा गेंद्र एवं पायलट गिरजा शंकर लहरे घटना स्थल पहुंच कर घायलों को ऐबुलेंस में शिफ्ट किया, लेकिन इस दौरान पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस कर्मचरियों ने वाहन में ही इनका उपचार शुरू दिया और तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसके परिजनों को सूचना दिया गया।
१०८ एंबुलेंस से घायलों को मिल रही राहत
गौरतलब हो कि इन दिनों जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिसको देखते हुए संजीवनी १०८ एंबुलेंस के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार की सुविधा के साथ समय से अस्पताल पहुंचा रहे हैं, जिससे ज्यादातर लोगों की जान बच जा रही है। साथ ही जोनल मैनेजर संजीवन शर्मा ने बताया कि रायगढ़ में हो रहे लगातार हादसों को देखते हुए एंबुलेंस चालक व ईएमटी को प्राथमिक उपचार के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे घायलों को वाहन में ही उपचार शुरू कर दिया जा रहा है, जिसके चलते ज्यादतर घायलों की जान बच जा रही है।