10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में हीरोगिरी.. सेल्फी लेने के दौरान गिरा, यात्रियों में मची खलबली

Raigarh Accident news: युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान यात्रियों में खलबली मच गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी दशा में सुधार हो रहा है..

less than 1 minute read
Google source verification
selfy.jpg

Raigarh Accident news: चलती ट्रेन में हीरोगिरी करना एक युवक को भारी पड़ गया। जान की बाजी लगाकर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान यात्रियों में खलबली मच गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी दशा में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Korba Road Accident : छुट्टी में आए सिपाही का मामा के साथ हुआ कार एक्सीडेंट, दुर्घटना में मामा की मौत, सदमें में परिवार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर निवासी विमल चौहान पिता जवाहर चौहान (30 वर्ष) शुक्रवार को सुबह अपने मामा के घर झारसुगुड़ा स्थित वालिनगर जाने के लिए निकला था, जो रायगढ़ से शालीमार एक्सप्रेस में बगैर टिकट का ही सफर कर रहा था। वह बेलपहाड़ स्टेशन पहुंचने वाला था जिससे ट्रेन की गति काफी धीमी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Weather Update: बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन जिलों में आधी रात बदला मौसम, IMD का अलर्ट

इससे विमल चौहान बोगी के गेट में खडे़ होकर सिर बाहर निकालकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका सिर खंभा से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लोहरापाड़ा में गिर गया। आसपास के यात्रियों ने देखा तो इसकी सूचना आरपीएफ जवानों को दी। उसे बेलपहाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झारसुगुड़ा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने से शनिवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।