
Raigarh Accident news: चलती ट्रेन में हीरोगिरी करना एक युवक को भारी पड़ गया। जान की बाजी लगाकर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान यात्रियों में खलबली मच गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी दशा में सुधार हो रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर निवासी विमल चौहान पिता जवाहर चौहान (30 वर्ष) शुक्रवार को सुबह अपने मामा के घर झारसुगुड़ा स्थित वालिनगर जाने के लिए निकला था, जो रायगढ़ से शालीमार एक्सप्रेस में बगैर टिकट का ही सफर कर रहा था। वह बेलपहाड़ स्टेशन पहुंचने वाला था जिससे ट्रेन की गति काफी धीमी हो गई थी।
इससे विमल चौहान बोगी के गेट में खडे़ होकर सिर बाहर निकालकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका सिर खंभा से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लोहरापाड़ा में गिर गया। आसपास के यात्रियों ने देखा तो इसकी सूचना आरपीएफ जवानों को दी। उसे बेलपहाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झारसुगुड़ा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के बाद स्थिति में सुधार होने से शनिवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
Published on:
07 Jan 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
