रायगढ़. सोमवार की दोपहर में शहर के रामनिवास टाकीज के पीछे स्थित राधे डेकोर गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर करीब घंटाभर बाद आग पर काबू पाया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे रामनिवास टॉकीज पीछे स्थित राधे डेकोर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। इस दौरान जब तक वहां के कर्मचारी कुछ समझ पाते कि आग इस कदर भडक़ी की धूं-धूं कर पूरा गोदाम चलने लगा। जिससे कर्मचारियों ने तत्काल वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की युगत में लगी रही। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय गोदाम में एक व्यक्ति मौजूद था, इस दौरान उसने अचानक देखा कि आग उसकी तरफ तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता कि आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इस दौरान उसने तो पहले बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के प्रयास में लगा रहा, लेकिन आग तेजी से आगे बढ़ रही थी, जिससे उसने किसी तरह वहां से भाग कर घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दिया, जिससे तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। इस दौरान जब तक फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, तब तक गोदाम में रखा फर्नीचर, प्लाई, शीशा सब में आग पकड़ लिया था और दूर से ही काला धूंआ दिखाई देने लगा था।
तीन दमकल की मदद से बुझी आग
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के रहवासियों को भी चिंता सताने लगी थी। जिससे तत्काल तीन दमकल गाडिय़ों को बुलाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से करीब घंटाभर बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सीएसपी सहित अन्य पुलिस जवान मौके पर मौजूद रहे।
आग के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
गौरतलब हो कि दोपहर के समय गोदाम में एक कर्मचारी भी मौजूद था, लेकिन इसके बाद भी किस कारण से गोदाम में आग लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। साथ ही व्यवसायी का कितने का नुकसान हुआ है इसका भी आंकलन नहीं हो पाया है। ऐसे में अब जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।