
गल्ले में रखे 20 हजार रुपए के साथ सीसी कैमरा के सेट-अप को भी ले गए चोर
रायगढ़. खरसिया थाना क्षेत्र के अंजोरपाली स्थित एक किराना दुकान में पीछे के दरवाजे से अज्ञात लोगों ने प्रवेश कर चोरी की है। खास बात तो यह है कि आरोपी, दुकान में रखे करीब 5 किलो काजू व बादाम को खाने के साथ उसे चोरी के ले गए हैं। उसके साथ ही गल्ले में मौजूद करीब 20 हजार के कैश व सीसी कैमरा के सेटअप को भी पार कर दिया है। जिससे आरोपियों की पहचान ना हो सके। पीडि़त व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरेापी के खिलाफ चोरी कही धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खरसिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एकबार फिर धावा बोला है। मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम अंजोरपाली का है। जहां मनोज अग्रवाल पिता गौरीशंकर अग्रवाल की किराना दुकान है। हमेशा की तरह 25 सितंबर की रात कोभी मनोज अपनी किराना दुकान को बंद कर घर आए गए। 26 सितंबर की सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी। दुकान के पिछले दरवाजा की कुंडी को तोड़ कर कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश किया थी।
वहीं चोरी को लेकर सभी सामान को भी इधर से उधर कर दिया था। दुकान के कैश काउंटर भी खुला हुआ था। जिसमें चिल्हर, सिक्के को मिलाकर करीब 20 हजार रुपए आरोपियों ने पार किया है। खास बात तो यह है कि आरोपी दुकान में रखे करीब 5 किलो काजू व बादाम को खाने के साथ उसे अपने साथ ले गए हैं। जिसकी कीमत व्यवसायी ने पुलिस को 4 हजार रुपए बताई है।
दुकान के सीसी कैमरा को भी ले गए
पीडि़त व्यवसायी मनोज अग्रवाल द्वारा खरसिया पुलिस को दी गई शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी उनके दुकान में लगे सीसी कैमरा व अन्य सामान को भी पार किया है। सीसी कैमरा पार करना आरोपियों के शातिर होने का संकेत दे रहा है। जो अपनी पहचान को उजागर होने की डर से पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरेापी के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
27 Sept 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
