29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन भूमि पर किया जा रहा था कब्जा, गश्त में गए वनरक्षकों ने गाड़े गए बांस को उखाड़ा

- वन विभाग की मानें तो कब्जे वाली भूमि से 11 बल्ली व 16 नग बांस के साथ अन्य सामान को जब्ज किया

2 min read
Google source verification
वन भूमि पर किया जा रहा था कब्जा, गश्त में गए वनरक्षकों ने गाड़े गए बांस को उखाड़ा

रायगढ़. रायगढ़ रेंज के एकलात रोड में वन भूमि का कब्जे की कवायद जारी थी। जिसकी भनक मिलने के बाद वन विभाग की टीम, उक्त रोड में गश्त के लिए निकली। वहीं मेडिकल कॉलेज से आगे स्थित वन भूमि पर बहुत दूर तक गाड़े गए बांस व बल्ली को उखाड़ कर अपने कब्जे में किया। हालांकि उक्त बांस व बल्ली, किसके द्वारा गाड़ी गई थी। अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। ऐसे में, अज्ञात के खिलाफ पीओआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

रायगढ़ वन मंडल के वन भूमि पर कब्जा करने वाले लोग, इस कदर सक्रिय हैं, जो जंगल तो जंगल शहर से लगे वन भूमि पर भी कब्जा करने से पीछे नहीं है। कुछ ऐसा ही नजारा मेडिकल कॉलेज के आगे एकताल रोड में देखने को मिला। जहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कक्ष क्रमांक 1010 आरएफ में बांस व बल्ली लगा कर वन भूमि को कब्जा किए हुए थे। जब इसकी सूचना वन रक्षक गोकुला नंद पंडा को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी डीएफओ विजया रात्रे व एसडीओ एनआर खूंटे को दी। वहीं उनके मार्गदर्शन में सहयोगी कर्मचारियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कब्जे वाली भूमि को खाली कराने की पहल की।

Read More : कम्प्यूटर सेट बेचने ग्राहक तलाश रहे थे ये युवक, इसी बीच ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, पकड़ाए

वन विभाग की मानें तो कब्जे वाली भूमि से 11 बल्ली व 16 नग बांस के साथ अन्य सामान को जब्ज किया। जिससे वन भूमि पर कब्जा करने की पहल की गई थी। उक्त बांस व बल्ली लगा कर किसके द्वसरा कब्जा करने की पहल की गई है। घटना स्थल पर किसी के मौजूद नहीं होने की वजह से इसकी जानकारी नहीं मिली है। जिसकी वजह से विभाग अज्ञात के खिलाफ पीओआर दर्ज करने की बात कह रह है। हलांकि यह कोई नई बात नहीं है। विभाग के अन्य कई क्षेत्रों में यह स्थिति बनी हुई है। जहां नियमित गश्त के अभाव में वन भूमि पर कब्जा करने की कवायद जारी है। जब उक्त संबंध में किसी द्वारा शिकायत की जाती है तब विभाग की नींद खुलती है।

Story Loader