28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्प्यूटर सेट बेचने ग्राहक तलाश रहे थे ये युवक, इसी बीच ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, पकड़ाए

सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सक्रिय हो गई। वहीं पुलिस टीम से ही एक सिपाही को ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेज दिया।

2 min read
Google source verification
कम्प्यूटर सेट बेचने ग्राहक तलाश रहे थे ये युवक, इसी बीच ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, पकड़ाए

रायगढ़. ग्राहक की तलाश कर रहे चोरों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस खुद ग्राहक बन कर उनके पास पहुंच गई और उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास करीब 36 हजार रुपए का कम्प्यूटर सामग्री जब्त किया है। वहीं उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें रिमांड में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक रैबार मुख्य रोड किनारे कम्प्यूटर सामग्री लेकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। उनके पास रखा सामान चोरी का हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सक्रिय हो गई। वहीं पुलिस टीम से ही एक सिपाही को ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेज दिया।

Read More : पुलिस ने युवक के घर में मारा छापा, भारी मात्रा में मिला ये अवैध सामान, पुलिस के उड़ गए होश, पढि़ए खबर...

इसके बाद ग्राहक बन कर गए पुलिस ने आरोपियों को कुछ देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा फिर बाकी टीम वहां पहुंच कर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों को कम्प्यूटर सामग्री संबंधी कोई कागजात पेश नहीं किया। वहीं इसे चोरी का सामाना होना कुबुल किया। पुलिस तीनों आरोपियों तिलक दास पिता द्वारका दास 30 साल रैबार, दुर्गेश पिता खाकीराम चौहान १९ साल रैबार व एक नाबालिग के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों से सीपीयू, मॉनिटर, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड कीमती 35,600 रुपए को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड में भेजने की तैयारी में जुट गई है।

एडेक कंपनी से चुराए सामान
पुलिस ने बताया कि एडेक एक निर्माण करने वाली कंपनी है पकड़े चोरों के बताए अनुसार उन्होंने इसी कंपनी से जब्त हुए सारे सामान चुराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- मुखबिर की सूचना पर दो युवक व एक नाबालिग लड़के को चोरी के सामन सहित पकड़ा गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस खुद ग्राहक बन कर उनके पास गई थी। पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि उन्होंने ये सब सामान ऐडेक कंपनी से चुराया है, लेकिन उसकी वेरिफाई नहीं हुआ है। मामले की विवेचना की जा रही है- सलीम तिग्गा, पुसौर टीआई