scriptएक तो बाल विवाह उपर से पति निकला शराबी, नशे में किशोरी से कहता था इस तरह की बात | Girl ran away from a child marriage | Patrika News

एक तो बाल विवाह उपर से पति निकला शराबी, नशे में किशोरी से कहता था इस तरह की बात

locationरायगढ़Published: Sep 19, 2018 01:47:27 pm

Submitted by:

Shiv Singh

शराबी पति द्वारा मारपीट

शराबी पति द्वारा मारपीट

शराबी पति द्वारा मारपीट

रायगढ़. लैलंूगा क्षेत्र की एक किशोरी का बाल विवाह कर दिया गया। ऐसे में विवाह के बाद शराबी पति द्वारा मारपीट कर उसे मुर्गा बनने के लिए दबाव बनाया जाता था। पति के आए दिन की इस हरकत से परेशान होकर किशोरी, ससुराल से भाग गई। ओडि़शा के कालाहंाडी में टिकट चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने पकड़ा और उसे अकेला देख कर जीआरपी को सुपुर्द किया। तब उसके बाल विवाह व मुर्गा बनने की कहानी सामने आई।

बाल विवाह के खिलाफ अभियान के बाद भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे परेशान होकर एक किशोरी कुछ दिन अपने ससुराल में रहने के बाद वहां से भाग गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार लैलंूगा क्षेत्र की किशोरी के माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है। ऐसे में, दादा-दादी ने किशोरी की शादी 16 साल में ही कर दी।

इच्छा के विरुद्ध हुई शादी के बावजूद किशोरी ने ससुराल में खुद को एडजस्ट करने की पहल की। पर शराबी पति की हरकतों में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो किशोरी, ससुराल से भागने पर विवश हो गए। ससुराल से भाग कर पहले रायगढ़ पहुंची, उसके बाद ट्रेन पकड़ कर ओडि़शा की ओर चली गई।
ओडि़शा के कालाहंाडी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई ने वैध रेल टिकट की मांग की, तब किशोरी काफी सहम गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीटीई ने उसे स्थानीय जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने किशोरी को चाइल्ड लाइन को सौंपा। जहां उसके रायगढ़ के होने का पता चलने के साथ ही कई अन्य बातें सामने आई। जो काफी चौकाने वाली थी।


बेचने की थी कोशिश…
किशोरी के बयान में एक और बात सामने आई है। अक्सर मारपीट करने व मुर्गा बनने के लिए दबाव बनाने वाला पति एक दिन उसकी सुंदर तस्वीर खींचने को लेकर जबरदस्ती कर रहा था। जिससे इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि पति द्वारा कम उम्र की पत्नी को किसी दूसरे के हाथों बेचने की साजिश रची जा रही थी। बच्चों के अधिकार व सरंक्षण से जुड़े विभाग इस बिंदु की भी जांच करने की बात कह रहे हैं।

Read more : रूप कुमार राठौड़ ने कह दी बड़ी बात, रातों रात मिलने वाली प्रसिद्धी नहीं टिकती ज्यादा दिन


किशोरी के प्रेम प्रसंग के कारण बाल विवाह
किशोरी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि उसका गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। जब इसकी जानकारी दादा व दादी को हुई तो वो उसकी शादी को लेकर दबाव बनाने लगी। वहीं इच्छा के विरुद्ध उसका बाल विवाह कर दिया। उस समय किशोरी की उम्र करीब 16 जबकि लड़के की उम्र 18 थी।


मुर्गा बनने के दौरान उठने पर होती थी पिटाई
किशोरी ने अपने बयान में यह भी बताया कि पति द्वारा मारपीट के साथ ही सजा के रूप में मुझे मुर्गा बनने के लिए बोलता था। जिससे मेरे पैरों में काफी दर्द होता था। जब मैं उठती तो पति मेरे साथ मारपीट करता था। जब सहने की क्षमता नहीं रही तब ससुराल से भागने के सिवा मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो