15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरी की मौत पर खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज, ये है मामला…

- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है

less than 1 minute read
Google source verification
बकरी की मौत पर खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज, ये है मामला...

बकरी की मौत पर खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज, ये है मामला...

रायगढ़. घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत के मालिक ने यह जानते हुए भी कि उसके खेत के बाहर मवेशी चरने आते हैं, कीटनाशक का छिड़काव कर दिया। इससे कीटनाशकयुक्त चारा खाकर एक बकरी की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ धारा 429 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बिसन प्रसाद बैगा पिता देव सिंह बैगा ग्राम कमतरा घरघोड़ा का रहने वाला है। गांव के गंगा प्रसाद पिता राजाराम मंझवार ने बिना किसी को जानकारी दिए अपने खेत के हाता के बाहर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया था। 23 अप्रैल की दोपहर तीन बजे बिसन अपने बकरियों को चराने के लिए गंगा प्रसाद के खेत की ओर गया था। इस दौरान इसकी दो बकरियां गंगा प्रसाद के खेत के किनारे हरे पत्तों को चर गई।

Read More : फॉल सिंलिंग के भरभराकर गिरने से एएसआई व आरक्षक गंभीर रूप से घायल, विभाग में मचा हड़कंप

शाम को बिसन अपने बकरियों को चरा कर घर आ रहा था उसी समय एक बकरी लडखड़ाते हुए गिर गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। वहीं कुछ देर छटपटाने के बाद बकरी मर गई। इसके अलावा एक अन्य बकरी भी उक्त पत्तों को खाने से घायल हो गई है। बाद में बिसन को पता चला कि गंगा प्रसाद ने अपने खेत के बाहर जहर का छिड़काव किया था ताकि कोई मवेशी न आए। इसके बाद उसने घटना की रिपोर्ट थाने में की, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।