25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनिर्मित राधा माधव मंदिर में गोवर्धन पूजा की धूम, कीर्तन मंडलियों ने दी प्रस्तुति

CG News: दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के अवसर पर नवनिर्मित राधव माधव मंदिर विश्वासपुर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
नवनिर्मित राधा माधव मंदिर में गोवर्धन पूजा की धूम, कीर्तन मंडलियों ने दी प्रस्तुति

नवनिर्मित राधा माधव मंदिर में गोवर्धन पूजा की धूम, कीर्तन मंडलियों ने दी प्रस्तुति

साल्हेओना। CG News: दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के अवसर पर नवनिर्मित राधव माधव मंदिर विश्वासपुर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। गौमाता को अन्नकूट का भोग लगाकर खिलाया गया। पहली बार इस क्षेत्र में गोवर्धन पूजा का आयोजन होने से आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। वही ग्रामीण घरों में भी गोबर की गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर श्रद्धा पूर्वक पूजन किया गया।

इस बार कार्तिक अमावस्या दो दिन रहने के कारण मंगलवार को शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दोपहर 2.36 बजे तक शुभ मुहूर्त माना गया और गोवर्धन पूजा के लिए आधे दिन में भक्ति भाव से संपन्न किया गया। मेन रोड बरमकेला - सरिया के महानदी के पावन तट के सामने स्थित राधव माधव मंदिर विश्वासपुर में पहली बार गुरु श्री नरसिंग दास के सानिध्य में श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत की पूजन की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें: जानलेवा साबित हो रहा यह अंधा मोड़, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

पं. करुणा पाणिग्राही ने मुख्य यजमान देव कुमार साहू गुडे़ली, तुलाराम मालाकार टिमरलगा व कार्तिक राम पटेल गुड़ेली को गौरी - गणेश की प्रथम पूजन कराकर हवन कुंड में भगवान श्रीकृष्ण के नाम लेकर मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी गई। इसके बाद गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना करते हुए सात बार परिक्रमा श्रीकृष्ण व गिरी गोवर्धन का जयजयकार किया गया। साथ ही अन्नकूट पूजन के लिए गौमाता की भी आरती उतारें और खीर, मिष्ठान, दाल, भात,फल आदि खिलाया गया। इस अवसर पर मोहन पटेल गुरुजी , रघुनाथ पटेल, देवम पटेल, धर्मपाल पटेल, नरसिंह पटेल, बसंत राणा, पुरुषोत्तम निषाद, रामकुमार पटेल, चुडामणि पटेल व अन्य थे।

यह भी पढ़ें: पत्रिका जनादेश यात्रा : चंद्रपुर की जनता बोली - आरोपियों का पनाहगार बना जिला

कीर्तन मंडलियों ने दी प्रस्तुति

गोवर्धन पर्वत पूजन कार्यक्रम में कीर्तन मंडली विश्वासपुर, मानिकपुर, बरगांव, धोबनीपाली, टिमरलगा द्वारा सुबह अपनी प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण बना दिया था। कार्यक्रम स्थल पर मेले जैसे रौनक रहा।