
रायगढ़. हावड़ा-शिरडी एक्सप्रेस से दो माह पहले चोरी हुए मोबाइल की खोज रायगढ़ जीआरपी ने पूरी कर ली है। जीआरपी ने चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी 2018 को गुजरात के धनराज विश्वराव तावडे, कोलकाता से नागपुर जा रहे थे। हावड़ा से शिरडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनका स्मार्टफोन चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत पीडि़त ने नागपुर जीआरपी में की थी। पीडि़त की मानें तो उन्हें इस चोरी की जानकारी ट्रेन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान हुई। ऐसे में नागपुर जीआरपी ने केस डायरी को रायगढ़ जीआरपी को भेज दिया है। जहां अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
मोबाइल के ईएमआई नंबर के आधार पर आरोपी की खोज शुरू की गई। करीब पौने तीन महीना की विवेचना दौरान रायगढ़ जीआरपी ने मोबाइल चोरी के मामले में रायगढ़ के वार्ड नंबर 44 स्थित पतरापाली निवासी रंजीत कुमार दुबे पिता कृष्णकांत दुबे 23 साल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से धनराज विश्वराव का चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया गया है।
आरोपी से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि रंजीत, पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है, जो कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति से उस मोबाइल को खरीदा था, पर उसकी बातों में कितनी सच्चाई है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी की मानें तो कभी-कभी बचाव को लेकर भी आरोपी ऐसी बातें करते हैं। जीआरपी चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया है। वहीं मामले की विवेचना की जा रही है।
Published on:
08 Apr 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
