
Chhattisgarh Accident News: रायगढ़ से ओडिशा राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थित मिड़मिड़ा के पास दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे से दोनों बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा कि मृतक पिता-पुत्री मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गढ़उमरिया निवासी सुखदेव फोबिया करीब 28 वर्ष शुक्रवार की शाम बाइक सवार होकर मिड़मिड़ा में आयोजित मेला देखने जा रहा था। इस दौरान उसके पत्नी रीमा फोबिया व उनकी रिश्तेदारी घर गए करीब पांच से छह साल के बच्चा साथ में था।
शाम करीब साढ़े छह बजे वे मिड़मिड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक बाइक में तीन युवक सवार होकर रहे थे। इस दौरान दोनों बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक बाइक में सवार सुखदेव फोबिया व मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक को चला रहे युवक की भी घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं हादसे में रीमा एक बाइक में रीमा फोबिया व दूसरे बाइक में सवार खेमराज व जलंधर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जूटमिल पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
Published on:
06 Jan 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
