23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

5 से अधिक अपराधों में शामिल आरोपियों का खोला जाएगी हिस्ट्रीशीट

आदतन बदमाशों पर होगी जिला बदर की कार्रवाईक्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए निर्देश

Google source verification

रायगढ़. पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। एसएसपी ने जिले का पदभार लेने के बाद से अब तक थानाध्यक्षों के द्वारा की गई कार्रवाई एवं अपराध, शिकायतों, मर्ग के निकाल की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभारियों को एक दूसरे थाना प्रभारियों और कर्मचारियों से सामंजस्य बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य करने कहा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा में सामान्य अपराधों की विवेचना पूर्ण कर चालान पेंडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त कर प्रभारियों को शीघ्र चालान न्यायालय पेश कर अवगत कराने का निर्देश दिया। गुम नाबालिगों की जांच को लेकर भी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे गुम बालक/बालिकाओं के दस्तायाबी के आकडे संतोषजनक करें। वहीं 5 से अधिक अपराधों में संलग्न रहे आरोपियों के हिस्ट्रीशीटर खोलने और आदतन बदमाशों को जिला बदर की कार्यवाही करने के प्रभारियों को निर्देश हैं। बैठक में एसडीओपी धरमजयगढ़ को जिले में पंजीबद्ध ऑनलाइन फ्रॉड के मामले का समग्र डेटा तैयार कराकर साइबर सेल टीम को इन मामलों में संलग्न कर फ्रॉड के केस में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने होली त्यौहार के मद्देनजर सभी प्रभारियों को अभियान चलाकर अवैध शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने कहा गया और चुनावी साल को देखते हुए फरार चल रहे आरोपियों, वांरटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही कर सभी थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्त करें।
यह हुए पुरस्कृत
अपराध समीक्षा बैठक में अच्छे कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया। इसमें चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूज, आरक्षक सुशील यादव, चुडामणी गुप्ता, रोशन एक्का, थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक राजेंद्र राठिया, थाना छाल के आरक्षक तेज भुवन कंवर और डायल 112 वाहन चालक संदीप चौहान, पुलिस चौकी खरसिया के प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय और आरक्षक सोहन यादव तथा सायबर सेल के आरक्षक महेश पंडा को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।