31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री पैंकरा इस खास अवसर पर हाईटेक झांकियों का करेंगे शुभारंभ, जानें क्या है वो खास मौका…

स्वचलित झांकियों के प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार मिन्टूपाल को इस वर्ष किया गया है आमंत्रित

2 min read
Google source verification
https://www.patrika.com/raigarh-news/train-hung-at-chakradhar-nagar-railway-gate-3309695/?ufrm=lsub

गृहमंत्री पैंकरा इस खास अवसर पर हाईटेक झांकियों का करेंगे शुभारंभ

रायगढ़. श्याम मंडल द्वारा संजय काम्लेक्स स्थित श्याम बगीची में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी उत्सव की जोर शोर से सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिसके संबंध में श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि एक सितम्बर को छग प्रदेश के गृह मंत्री श्रीराम सेवक पैंकरा, श्याम मंडल द्वारा आयोजित हाईटेक झांकियों का शुभारंभ करेंगे।

ज्ञात हो कि गत दिनों श्याम मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा से मुलाकात की। कृष्ण जन्माष्टमी मेले में मुख्य अतिथि बनने के लिए गृह मंत्रालय, रायपुर जाकरं मुलाकात की जिस पर उन्होंने अपने आने की स्वीकृति मंडल को प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल में श्याम मंडल के अध्यक्ष गुलाब डालमिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, सचिव सचिन बंसल, प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य प्रमुख थे।

Read More : चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर फंस गई मालगाड़ी, दोनों तरफ लग गया वाहनो का रेला

महावीर अग्रवाल ने आगें बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को स्वचलित जीवन्त झांकी में भारत प्रसिद्ध महातीर्थ विशाल अमरनाथ गुफा के बर्फ ानी बाबा का दर्शन लाभ श्रद्धालुओं को होगा। छत्तीसगढ़ के एक मात्र जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भारत वर्ष में मथुरा के बाद प्रभु लीलाओं पर आधारित स्वचलित झांकियों के प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार मिन्टूपाल को इस वर्ष आमंत्रित किया गया है। जहां मूर्तिकार मूर्तियों में जीवन्तता डालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

श्याम मंदिर के समीप 15000 वर्ग फीट के विशाल वाटर प्रुफ पंडाल का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को ऐतिहासिक व यादगार ढंग से मनाए जाने के लिए रामायण, महाभारत, कृष्ण भगवान की अनेक लीलाओं एवं छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा पर आधारित झांकियों का इस वर्ष समावेश श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा।

ये सभी नवीन झांकियां भाव-विभोर करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। प्रति वर्ष झांकियों की रचनात्मक को प्राथमिकता दी जाती है ताकि उत्सव की गरिमा बरकरार व यादगार रहे जिसके लिए श्याम मंडल के अध्यक्ष गुलाब डालमिया, कैलाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम की सफ लता हेतु जोर शोर से जुटे है।