8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी कहती थी आप शराब छोड़ देंगे तो मैं बच्चों के साथ आ जाऊंगी घर, पर पति ने छोड़ दी दुनिया

- शराब के नशे में हर रोज पत्नी से करता था मारपीट

2 min read
Google source verification
पत्नी कहती थी आप शराब छोड़ देंगे तो मैं बच्चों के साथ आ जाऊंगी घर, पर पति ने छोड़ दी दुनिया

पत्नी कहती थी आप शराब छोड़ देंगे तो मैं बच्चों के साथ आ जाऊंगी घर , पर पति ने शराब की बजाए छोड़ दी दुनिया

रायगढ़. पति के शराब की लत से तंग आकर पत्नी ने घर छोड़ दिया। ऐसे में शराबी पति ने पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोड़म निवासी करन खुंटे शराब पीने का आदी था। वह हर समय शराब के नशे में रहता था। इस वजह से कभी-कभी वह अपनी पत्नी से झगड़ा भी करता था। करन की पत्नी कुमारी खुंटे उसके इस शराब पीने की लत से तंग आ गई थी। ऐसे में कुमारी ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी।

कुछ माह पहले कुमारी के माता-पिता गोड़म आए और सामाजिक बैठक कर कुमारी को अपने साथ उसके मायके टेरम ले गए। जहां कुछ दिन रहने के बाद कुमारी रायगढ़ आकर किराए के मकान में रह कर मजदूरी का काम करती है। पुलिस ने बताया कि करन और कुमारी के तीन बच्चे एक लड़का व दो लड़की हैं। जिस समय कुमारी अपने मायके आई उस समय तीनों बच्चों की परीक्षा चल रही थी।

Read More : ट्रोल हो रहा MLA का ये फोटो, आ रहे ऐसे गंदे-गंदे कमेंट्स, जानिए पूरा मामला

इस वजह से वह पिता के पास ही थे, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद वे अपनी मां के पास रायगढ़ आ गए। जब करन का पूरा परिवार उससे अलग हो गया और उसे अपनी गलती का एहसास होने लगा। वह हर रोज शराब पीकर पत्नी को फोन पर घर आ जाने की विनती करता था। लेकिन उसकी पत्नी उससे कहती थी कि आप शराब छोड़ देंगे तो मैं बच्चों के साथ घर आ जाउंगी। उस वक्त करन शराब छोडऩे की बात तो कहता, लेकिन उसके दूसरे दिन फिर शराब के नशे में अपनी पत्नी को फोन करता था। ऐसे में कुमारी समझ गई थी कि करन पर शराब हावी हो गया है।

इसलिए वह मजदूरी करके अपने बच्चों के भविष्य बनाने के बारे में सोच रही थी। वहीं उधर करन भी अपनी पत्नी के वियोग से जूझ रहा था। आखिरकार 6 जून की दोपहर करन ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर उसमें झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्रवाई की गई।