scriptमैं विश्वास दिलाने आया हूं, अभी जो विकास दिख रहा है अगले पांच सालों में चारगुना ज्यादा दिखेगा : सीएम | I have come to give confidence, the development will continue | Patrika News

मैं विश्वास दिलाने आया हूं, अभी जो विकास दिख रहा है अगले पांच सालों में चारगुना ज्यादा दिखेगा : सीएम

locationरायगढ़Published: Sep 19, 2018 02:04:13 pm

Submitted by:

Shiv Singh

धरमयगढ़ सीट को लेकर बोलते हुए कहा कि पिछली बार हमसे चूक हुई

धरमयगढ़ सीट को लेकर बोलते हुए कहा कि पिछली बार हमसे चूक हुई

धरमयगढ़ सीट को लेकर बोलते हुए कहा कि पिछली बार हमसे चूक हुई

रायगढ़/कुड़ेकेला. विकास यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को धरमजयगढ़ पहुंचे सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैं आपको यह विश्वास दिलाने आया हूं कि अभी जो विकास आपको दिख रहा है वो आने वाले पांच सालों में चार गुना ज्यादा दिखेगा। सीएम ने धरमयगढ़ सीट को लेकर बोलते हुए कहा कि पिछली बार हमसे चूक हुई थी,
हम यहां पीछे रह गए थे लेकिन हमने यहां विकास को पीछे नहीं होने दिया। यहां इस बार कमला खिलाना है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो योजना चल रही है उसका विस्तार कैसे करें, इससे आम लोगों को और कैसे लाभ पहुंचा सकंू इसी बात को लेकर इस विकासयात्रा में निकला हूं।

अटल विकास यात्रा के तहत धरमयजयगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह ने छाल को अस्थाई रूप से तहसील का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से धरमजयगढ़ कॉलेज में पीजी की व्यवस्था कराने, राठिया समाज के लिए समाजिक भवन और छाल को तहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे थे।

ऐसे में मंगलवार को धरमजयगढ़ में आयोजित अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे सीएम रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में उक्त मांगों से अवगत कराते हुए आगामी सत्र से धरमजयगढ़ कॉलेज में पीजी चालू कराने का आश्वासन दिया तो वहीं राठिया समाज के समाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की।
Read more : एक तो बाल विवाह उपर से पति निकला शराबी, नशे में किशोरी से कहता था इस तरह की बात


इसके अलावा छाल क्षेत्र की प्रमुख मांग पर सीएम ने छाल को अस्थाई रूप से तहसील का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सीएम ने अपनी योजनाओं का भी बखान किया। साथ ही आगामी पांच साल में और विकास करने का आश्वासन दिया।
साथ उन्होने कहा कि अटल विकास यात्रा के लिए 1 माह तक पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में जाउंगा, इस दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों को करीब 750 करोड़ का बोनस वितरण होगा। वहीं धान खरीदी में समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात बताई गई और बोनस भी दिए जाने की घोषणा की गई। धरमजयगढ़ में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 201 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होने कहा कि धरमजयगढ़ में काफी विकास हुआ है, धरमयजएगढ़ कापू मार्ग 6 लेन होगा, इसको भारतामला परियोजना से जोड़ा गया है। यहां पर रेलवे लाइन का सपना साकार हो रहा है। उक्त बातों को बताते हुए धरमजयगढ़ में कमल खिलाने की तैयारी होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि आने वाले 5 साल में 4 गुना और विकास दिखेगा।


विरोध की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ा
इस मामले में ये बात भी सामने आ रही है कि सीएम के विरोध की तैयारी की गई थी पर पुलिस की ओर से चुस्ती दिखाई गई और गिरफ्तारी की गई।


पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर बोले सीएम
ओपी चौधरी से कांग्रेस की पीड़ा वाले सवाल पर सीएम ने कहा कि पता नहीं एक कंडिडेट टाइप का वो मेहनत कर रहा है, वो बेचारा सबेरे 7 बजे से रात के 11 बजे तक काम कर रहा है, जनता के बीच उसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लोगों के बीच से एक अच्छा एमएलए चुनकर आएगा, एक ईमानदार आदमी चुनकर आएगा इसके बाद भी लोगों को उससे पीड़ा हो रही है ये अजीब बात है।


सड़क पर आते हैं पर विकास नहीं दिखता
सभा के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि समझ में नहीं आता कि कांग्रेसियों को विकास क्यों नहीं दिखता है। आज सड़कें बन रही हैं, रेल पर काम हो रहा है, गांव गांव में काम हो रहा है, जनता के मन में उत्साह है और कांग्रेसियों के मन में निराशा है जिस सड़क पर चलकर आते हैं इसके बाद भी उन्हें विकास नहीं दिखता है।


सरगुजा और बस्तर में जोरदार है तैयारी
इस बार के चुनाव में सरगुजा और बस्तर के लिए विशेष रणनीति पर सीएम ने कहा कि इस बार दोनों जगह जबरदस्त माहौल है। मैं दो बार बस्तर जाकर आया हूं। 12 सीटों में हम अधिकांश जीतने वाले हैं। हम जहां पीछे रह गए हैं वहां इस बार परिवर्तन दिख रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो