
किया जा रहा था अवैध धान का भंडारण, सूचना मिलते ही पुलिस ने दी दबिश, इतना क्विंटल अवैध धान जब्त
रायगढ़. टीआई वासनिक को सूचना मिली कि ग्राम कंठीपाली में कमल अग्रवाल तथा ग्राम बोंदा का यशवंत अग्रवाल अपने-अपने गोदाम में अवैध रूप से धान संग्रहण कर रखे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने दोपहर में एक साथ दोनों गोदामों में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस टीम ने ग्राम कंठीपाली में कमल अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल के गोदाम से अवैध रूप से रखा 100 कट्टा धान वजन 40 क्विंटल कीमत 72000 रुपए को जब्त किया है। वहीं ग्राम बोंदा के यशवंत पिता गनपत अग्रवाल के बाल गोपाल ट्रेडिंग कंपनी गोदाम से अवैध रूप से संग्रहण किया गया 363 बोरी धान वजन 145 क्विंटल कीमत 2 लाख 63 हजार रुपए को जब्त किया गया है।
इस प्रकार दोनों गोदाम से विशेष टीम ने 185 क्विंटल अवैध धान कीमत 335000 रुपए को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए सचिव कृषि उपज मण्डी बरमकेला के सुपुर्द किया गया है। जहां मंडी अधिनियम के तहत संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीम में ये रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में टीआई आशीष वासनिक के अलावा प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव थाना सरिया, प्रशांत पंडा सायबर सेल, पुष्पेन्द्र जाटवार थाना सारंगढ़ एवं श्याम प्रधान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
Published on:
18 Dec 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
