
इस क्षेत्र में मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगेंगे
रायगढ़. छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा मंगलवार को महापल्ली में आयोजित औद्योगिक क्षेत्र ग्राम सियारपाली-महापल्ली के भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष मूंदड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने यह परिकल्पना की थी कि सभी जिलों में औद्योगिक पार्क बने। कांकेर, धमतरी सहित अन्य जिलों में औद्योगिक पार्क बन रहे हैं, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस क्षेत्र में मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगेंगे। 8 माह में इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति भी इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगा सकेंगेे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योग संबंधी जानकारी के लिए हर मंगलवार उद्योग भवन रायपुर में दोपहर 12 से अपरान्ह 3 बजे तक जानकारी दी जाती है। युवा वर्ग शासन द्वारा उद्योग के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो एवं नीतियों की जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि महिला एवं युवाओं को उद्योग प्रारंभ करने पर विशेष छूट दी जाती है।
बताया गया कि शासन द्वारा प्रदेश में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, स्कूल सभी क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए विशेष कार्य किए जा रहे है। 60 एकड़ की जमीन पर उद्योग के लिए भूमि आबंटित की जाएगी एवं यहां कई तरह के उद्योग लगेंगे जिससे अनेक गांवों को कार्य मिलेगा और क्षेत्र की तरक्की होगी।
जनपद अध्यक्ष रामकुमार भगत ने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए एवं रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां औद्योगिक पार्क बनने जा रहा है। यहां अनेक प्रकार के लघु मध्यम उद्योग लगेंगे एवं युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्य महाप्रबंधक उद्योग उइके ने कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत उद्बोधन दिया।
इन जिलों में हो चुकी है इसकी स्थापना
उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की गई है जिसमें रायपुर जिले में उरला, सिलतरा, भनपुरी, आमासिवनी, रावांभाठा, दुर्ग जिले में बोरई, इंजीनियरिंग पार्क भिलाई, धमतरी जिला के ग्राम बगौद में फूड पार्क, जिला कवर्धा में कबीरधाम आदि औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की गई है। जिसमें लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योगों लगाए गए हैं।
60 एकड़ में विकसित होगा इंडस्ट्रियल पार्क
जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने की योजना के अंतर्गत सियारपाली-महापल्ली मार्ग में लगभग 60 एकड़ भूमि में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जा रही है। इस परियोजना की कुल लागत 13 करोड़ 92 लाख है। इसकी परियोजना अवधि 2 वर्ष है जिसके अंतर्गत प्रथम वर्ष में 7.14 करोड़ की लागत से सड़क, नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया जाएगा।
बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए तथा शिक्षित नवयुवक बेरोजगारों को अधिक से अधिक स्वावलबी बनाने के उद्देश्य से इस औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 50 छोटी एवं मध्यम प्रकार के प्रदूषण रहित उद्योग लगाने की परिकल्पना की गई है जिसमें फूड इण्डस्ट्रीज, फेब्रिकेशन इण्डस्ट्रीज, मिनरल वाटर इण्डस्ट्रीज, डेयरी प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग वर्कशाप, बेकरी प्रोडक्ट इण्डस्ट्रीज, पेपर प्रोडक्ट इण्डस्ट्रीज, लघु कुटीर उद्योग इत्यादि लगाने हेतु प्रावधानित किया गया है।
Published on:
01 Aug 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
