इस घटना में महिला की प्लेटफार्म नंबर दो के समाप्ति वाले स्थान पर मौत हो गई। जबकि सामान के साथ फेंके गए डेढ़ साल के मासूम को पांव में चोट आई है। जबकि ढाई वर्ष के उसके बड़े बेटा लखपतिया को ट्रेन के कोच में सवार अन्य यात्रियों ने छीन लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जिसके बाद कोच में सवार लोगों नेे चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और उसके बड़े बेटे को जीआरपी के हवाले किया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेते हुए, महिला द्वारा फेंके गए मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बैग की तलाशी में महिला के नाम व परिजनों की खोज हुई। घटना के कुछ देर बाद ही मृतका के भाई व कोसमपाली निवासी हरेराम मेहर अन्य परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।