10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नॉन स्टॉप ट्रेन से महिला ने पहले मासूम को फेंका, फिर खुद लगाई छलांग, मौत

छेरछेरा पर्व मनाने के लिए एक महिला ब्रजराजगनर से कोतरलिया आने के लिए महिला अपने दो बच्चों के साथ  पैसेंजर के भ्र्रम में नॉन स्टॉप ट्रेन में सवार हो गई। जब ट्रेन कोतरलिया रेलवे स्टेशन के साथ रायगढ़ भी पार करने लगी तो महिला ने पहले अपने डेढ़ साल के मासूम को सामान सहित फेंका। उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jan 12, 2017

Innocent woman thrown to the first non-stop train,

Innocent woman thrown to the first non-stop train, put yourself again leap, death

रायगढ़.
छेरछेरा पर्व मनाने के लिए एक महिला ब्रजराजगनर से कोतरलिया आने के लिए महिला अपने दो बच्चों के साथ पैसेंजर के भ्र्रम में नॉन स्टॉप ट्रेन में सवार हो गई। जब ट्रेन कोतरलिया रेलवे स्टेशन के साथ रायगढ़ भी पार करने लगी तो महिला ने पहले अपने डेढ़ साल के मासूम को सामान सहित फेंका। उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी।


जबकि अपने उसके एक अन्य बड़े बेटे को कोच के गेट पर मौजूद यात्रियों ने छीन लिया। इस घटना में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेन से फेंके गए मासूम को चोट आई है जबकि एक अन्य बेटे को ट्रेन की चेन पुलिंग कर यात्रियों ने जीआरपी के हवाले किया।


रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एक महिला ने नॉॅन स्टॉप ट्रेन कामाख्या-पुणे एक्सप्र्रेस से पहले सामान सहित अपने बच्चे को फेंका। उसके बाद खुद भी छलांग लगा ली। महिला की पहचान ब्रजराजनगर निवासी 30 वर्षीय रुकमणि मेहर पति भवानी मेहर के रूप मेंं हुई है। जो ब्रजराजनगर से कोतरलिया आ रही थी।


इस घटना में महिला की प्लेटफार्म नंबर दो के समाप्ति वाले स्थान पर मौत हो गई। जबकि सामान के साथ फेंके गए डेढ़ साल के मासूम को पांव में चोट आई है। जबकि ढाई वर्ष के उसके बड़े बेटा लखपतिया को ट्रेन के कोच में सवार अन्य यात्रियों ने छीन लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जिसके बाद कोच में सवार लोगों नेे चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और उसके बड़े बेटे को जीआरपी के हवाले किया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेते हुए, महिला द्वारा फेंके गए मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बैग की तलाशी में महिला के नाम व परिजनों की खोज हुई। घटना के कुछ देर बाद ही मृतका के भाई व कोसमपाली निवासी हरेराम मेहर अन्य परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।


बच्चों संग मायके आ रही थी मृतका-
मृतका के भाई ने बताया कि रुकमिणी की शादी ब्रजराजनगर निवासी भवानी से हुई थी। छेरछरा पर्व मनाने के लिए उनकी छोटी बहन अपने बच्चों के साथ कोतरलिया रेलवे स्टेशन से लगे ग्राम कोसमपाली(जो रुकमणि का मायके है) आ रही थी। पर पैसेंजर ट्रेन के भ्रम में महिला नॉन स्टॉप में सवार हो गई। वहीं ट्रेन के नहीं रुकने पर छलांग लगा दी।


तेज गति में तीन किमी दूर जाकर रुकी ट्रेन-
मासूम को फेंकने के बाद जब महिला ने छलांग लगाई तो ट्रेन की रफ्तार तेज थी। इस बीच एक अन्य मासूम को जीआरपी के हवाले करने के लिए ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चेन पुलिंग की। इस बीच ट्रेन चमड़ा गोदाम से आगे करीब 3 किमी दूर तक जा चुकी थी। उसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। वहीं मासूम को सुरक्षा अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।


कार्सन आर्डर के लिए रुकी थी ट्रेन-
जांच में यह भी बात सामने आई है कि महिला ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पर जेडी पैसेंजर का इंतजार कर रही थी। इस बीच कॉसन आर्डर के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन कामाख्या पुणे एक्सप्र्रेस एक मिनट के लिए ब्रजराज नगर रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। इस बीच महिला पैसेंजर के भ्रम में उक्त ट्रेन में सवार हो गई थी। ब्रजराजगनर में उक्त ट्रेन के रुकने की पुष्टि ट्रेन में बैठे यात्री के साथ रेलवे के पैनल भी कर रहा है।