28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोइए को नौकरी से निकाला तो किया बच्चे का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने सकुशल छुड़ाया

- अपहरण मामले में रायगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी - खरसिया से अपहृत बालक प्रियांश झारखंड से बरामद-अपहृर्ताओं की25 लाख फिरौती लेने की थी योजना

3 min read
Google source verification
kidnapping_2637280_835x547_new.jpg

*रायगढ़ . जिले के खरसिया में एक व्यापारी के 6 वर्ष के बेटे के अपहरण के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे में ही मासूम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले को लेकर बिलासपुर आईजी व रायगढ़ एसपी रात भर खरसिया में कैंप लगाकर ऑपरेशन शिवांश में लगे रहे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा 25 लाख फिरौती के लिए बालक का अपहरण करने की बात बताई जा रही है। इस कार्य के लिए वे झारखंड के एक पेशेवर गिरोह के संपर्क में थे। पुलिस ने इस मामले में तीन अपहृर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

शनिवार रात पुलिस चौकी खरसिया में व्यवसायी रमेश कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर में रसोइए का काम करने वाला निखिल महंत उर्फ खिलावन पिता एतवारी महंत उनके 6 वर्षीय पोते शिवांश अग्रवाल को बिना बताये मोटर साइकिल में बिठाकर ले गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि निखिल महंत को कुक के काम पर रखे थे। आवश्यकता नहीं होने पर दो दिन पूर्व उसका हिसाब कर दिया गया था।

घटना के दिन निखिल महंत इनके घर आया और मोबाइल चार्जर ऊपर कमरे में छूट गया है, यह कहकर कमरे में गया और नीचे आकर शिवांश को चिप्स दिलाने के नाम पर शाम करीब 5.30 बजे अपने साथ बाइक में बिठाकर ले गया। करीब 7.30 बजे तक वापस नहीं आने पर बालक की खोजबीन शुरू की। फिर पुलिस चौकी खरसिया में सूचना दी गई। खरसिया पुलिस ने संदेही निखिल महंत के नाम रिपोर्ट दर्ज कर मामला विवेचना में लिया।

घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने जिले में नाकेबंदी कराई और तुरंत खरसिया चौकी पहुंचे। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को रायगढ़ मुख्यालय में सायबर टीम के साथ संदेही का लोकेशन ट्रेस करने व सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारियों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी। एसडीओपी खरसिया पीताम्बर पटेल को अनुविभाग व अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनाकर मिली जानकारी के अनुसार अलग.अलग दिशाओं में रवाना किया गया।

आईजी पहुंचे, डीजीपी भी हुए सक्रिय
घटना की सूचना पाकर रात ही में बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी खरसिया पहुंचे व मामले की पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा मामले में आवश्यक निर्देश दिए जाते रहे।

झारखंड के खूंटी में पकड़ाए अपहृर्ता
इसी बीच आरोपियों के कार से खूंटी झारखंड की ओर जाने की जानकारी मिली। खरसिया से रवाना हुई 2 इंस्पेक्टरों की टीम इस कार का पीछा कर रही थी। इस टीम द्वारा खूंटी पुलिस को कार एवं संदेहियों का हुलिया बताकर नाकेबंदी का पाइंट दिया गया जिस पर खूंटी पुलिस द्वारा आरोपियों की कार को रोका गया। तभी रायगढ़ पुलिस की टीम पहुंची, जहां अपहृर्ताओं के कब्जे से बालक शिवांश को सकुशल बरामद कर खरसिया लाया गया है।

तीनों अपहृर्ताओं से हो रही विस्तृत पूछताछ
अपहृर्ता खिलावन दास महंत उर्फ निखिल (28) निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा, अमर दास महंत पिता सुरती दास महंत (23)नवापारा खरसिया। यह झारखंड के रांची आना-जाना करता था। संजय सिदार पिता छेदीलाल सिदार (30)नवापारा खरसिया निवासी है। सभी को पुलिस रिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

2 साल में बढ़े बच्चों के अपरहण मामले, फिरौती उद्योग की आशंका
बिलासपुर में 2019 से अब तक 5 अपहरण कांड हुए इसमें तीन मामलों में पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद किया। इसमें विराट अपहरण कांड, अनुज अपहरण कांड, आर्यन अपहरण कांड शामिल हैं, जबकि प्रियांशु अपहरण कांड और जयकुमार अपहरण कांड का खुलासा तो हो गया लेकिन अपहृतों को बचाया नहीं जा सका।

जांजगीर चाम्पा जिले में दो साल में 4 मामले सामने आए हैं। हाल ही में बलौदा क्षेत्र के एक मासूम बच्चे का अपहरण काफी सुर्खियों में था। जिसमे बिलासपुर व जांजगीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए मासूम को मस्तूरी क्षेत्र के एक गांव से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 8 घण्टे के भीतर छुड़ा लिया था।

सीएम, गृहमंत्री और डीजीपी ने दी बधाई, पुलिस टीम को एक लाख का इनाम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर अपह्त बालक को सकुशल बरामद करने वाली रायगढ़ पुलिस को बधाई दी है। वहीं डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस टीम को 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

Story Loader