13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- आखिर क्यों बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर भड़के कोतवाली मुंशी, किया थाने से बाहर, फिर जो हुआ पढि़ए खबर…

- बढ़ते विवाद को देखते हुए सीएसपी भी कोतवाली पहुंचे

2 min read
Google source verification
आखिर क्यों बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर भड़के कोतवाली मुंशी, किया थाने से बाहर, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

आखिर क्यों बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर भड़के कोतवाली मुंशी, किया थाने से बाहर, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

रायगढ़. बजरंग दल के जिला अध्यक्ष को कोतवाली की मुंशी ने हिरासत में रखे गए आरोपी से बातचीत करने को लेकर मुंशी ने हाथ पकड़ कर बाहर कर दिया। जिसके बाद कोतवाली में बजरंग दल के नेताओं ने हंगामा बरपाना शुरु कर दिया। बढ़ते विवाद को देखते हुए सीएसपी भी कोतवाली पहुंंच गए।

इधर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की मानें तो मुंशी ने मेरे गर्दन में हाथ डाल कर मुझे धक्का देकर अपने कमरे से बाहर किया। जबकि मुंशी की मानें तो उक्त नेता, बगैर अपना परिचय दिए हिरासत में बैठाए गए आरोपी से बात कर रहे थे। आरोपी के थाने से भागने के डर के बीच मैंने उक्त नेता को बाहर जाने को बोला। तब उन्होंने अपना रौब दिखाते हुए विवाद किया, जिसके बाद मैने, उक्त नेता को हाथ पकड़ कर बाहर किया है। दोनों पक्ष, एक दूसरे से शिकायत करने की तैयारी में जुट गए हैं।

Read More : Video- धर्मशाला में रहकर लगाया था प्लांट, अब मेरा सपना है कर्जमुक्त होना : नवीन जिंदल

कोतवाली में गुरुवार को उस समय हंगामा बरपा। जब थाने में पदस्थ मुंशी डोलनाराण साव ने बजरंग दल के जिलाध्यक्ष को थाने से बाहर कर दिया। बजरंग दल के अध्यक्ष अविनाश चौहान ने पत्रिका को बताया कि वो कुछ दिन पहले बूढ़ी माई मंदिर के करीब दो नवजात भ्रूण मिले थे। जिसके संबंध में मैंं कुछ जानकारी देने के लिए थाने गया था।

इस बीच एक पहचान के व्यक्ति को थाने में अंदर बैठे हुए देख कर उससे बात करने अंदर गया। इस बीच मुंशी ने मुझे बाहर जाने को कहते हुए मेरे गर्दन में हाथ लगाया। उसके बाद धक्का देकर बाहर कर दिया। मेरे साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। इससे मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ सार्वजनिक रुप से अपमानित भी किया गया है।

इधर ऑन ड्यूटी मुंशी की मानें तो वो उक्त व्यक्ति को नहीं पहचान रहे थे। बगैर पहचान दिए हिरासत में बिठाए गए आरोपी से बातचीत करने को लेकर मैने आपत्ति की। कई बार ऐसी ही फायदा उठा कर आरोपी, थाने से भाग भी चुके हैं। इन्हीं आशंका के बीच मैने उक्त व्यक्ति को बाहर जाने को बोला। तब वो खुद को परिचए देने के साथ रौब दिखाने लगे। वहीं थाने मेंं मेरी कोई इज्जत नहीं होने की बात कह भला-बुरा कहा। जिसके बाद मैने हाथ पकड़ कर बाहर किया है। गर्दन में हाथ पकड़ कर बाहर करने की बात गलत है। हलांकि दल के जिलाध्यक्ष व मुंशी की बातों में कितनी सच्चाई है। यह जांच का विषय है। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।

सीएसपी पहुंचे थाने, दी समझाईश
थाने में हंगामा की खबर मिलते ही सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी तत्काल कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उसके बाद बजरंग दल अध्यक्ष अविनाश से बात की। इस बीच सीएसपी ने उक्त मुंशी को भी बुला कर पूछताछ की। जिसके बाद सीएसपी ने थाने में लगे सीसी कैमरा के फुटेज को देख कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस बीच कोतवाली में बजरंग दल के नेताओं को जमावड़ा लग चुका था।

दोनों तरफ से शिकायत की तैयारी
एक तरफ जहां बजरंग दल के अध्यक्ष संबंधित मुंशी के खिलाफ लिखित शिकायत करने की बात कह तैयारी में जुट गया है। उधर पुलिस भी शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप के तहत बजरंग दल के अध्यक्ष व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कह रही है। इस बात को लेकर थाने में भी दल के नेता व पुलिस के अधिकारी के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। जिससे काफी देर तक माहौल गरम रहा।