25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव के दौरान ड्राई डे पर बेचने की थी योजना, पुलिस ने दी दबिश, युवक के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त

Alcohol seized: युवक लंबे समय से बेच रहा था शराब, मोहल्लेवासियों को हो रही थी परेशानी, पुलिस को फोन कर बुलाया।

2 min read
Google source verification
चुनाव के दौरान ड्राई डे पर बेचने की थी योजना, पुलिस ने दी दबिश, युवक के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त

चुनाव के दौरान ड्राई डे पर बेचने की थी योजना, पुलिस ने दी दबिश, युवक के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त

रायगढ़. चुनाव के दौरान ड्राई डे पर एक युवक ने अवैध रूप से बेचने के लिए काफी मात्रा में शराब का भंडारण कर रखा था। जूटमिल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब 95 पाव देशी, 52 पाव अंग्रेजी व 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे रिमांड में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की सुबह जूटमिल पुलिस को संत विनोबानगर मोहल्लेवासियों ने फोन कर सूचना दी कि मोहल्ले का प्रताप कोयल (35) अपने घर में भारी मात्रा में शराब रखा है और उसकी बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के घर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस के साथ पूरे मोहल्लेवासियों ने आरोपी के घर को चारों तरफ से घेर लिया था।

Read More: ओवरलोड मालगाड़ी से प्लेटफार्म का शेड उखड़ा, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, देखिए वीडियो
पुलिस ने जब आरोपी से शराब रखने के संबंध में पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। तभी मोहल्लेवासी भड़क गए और आरोपी को डांट फटकार लगाने लगे तो डर के मारे उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी एक प्लास्टिक बोरी में भर कर 95 पाव देशी शराब रखा था। वहीं दूसरी प्लास्टिक के बोरी में 50 पाव अंग्रेजी शराब रखा था। इतना नहीं आरोपी प्रताप कोयल जेरीकेन में 40 लीटर महुआ शराब भी रखा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Read More: लूट की कहानी गढ़ता, इससे पहले ही पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी, एक लाख 69 हजार रुपए को तालाब से किया बरामद

लंबे समय से बेच रहा था शराब
मोहल्लेवासियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से अवैध शराब बिक्री करता आ रहा था, लेकिन कम मात्रा में शराब रखता था। उसे कई बार मोहल्लेवासियों ने मना भी किया था। इसके बाद भी वह नहीं मान रहा था। वहीं चुनाव के दौरान दो-तीन दिन शराब दुकान बंद होने पर अधिक रुपए कमाने की लालच में उसने भारी मात्रा में शराब लाकर रख लिया था। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था और हर समय आरोपी के घर के आसपास खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। इससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। आखिरकार महिलाओं का गुस्सा फूटा और घटना की शिकायत पुलिस से की गई।

-चुनाव के दौरान शुष्क दिवस घोषित होने पर आरोपी अधिक धन कमाने के लालच में अपने पास अवैध शराब का भंडारण कर रखा था। इसकी सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उससे शराब जब्त कर उसे रिमांड में भेज दिया गया है। अंजना केरकेट्टा, चौकी प्रभारी जूटमिल