
रायगढ़. सामाजिक सुधारों की दशा में अघरिया समाज की ओर से समाज में व्याप्त कई कुरीतियों के खात्मे या सुधार के लिए कुछ अहम कानून बनाए गए हैं, जिसमें मृतक भोज में चावल, दाल, सब्जी के अलावा दो बड़ा और दो जलेबी का कानून सर्वसम्मति से पास हुआ है। इसका आशय है कि दो से तीन बड़ा नहीं परोसा जाएगा और दो से तीन जलेबी नहीं परोसी जाएगी। इसके आलावा इन व्यंजनों के अलावा अन्य कोई और व्यंजन नहीं परोसा जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर 11 हजार से 25 हजार तक का जुर्माना स्थानीय सामाजिक कमेटी की ओर से ठोका जाएगा। इन सबके पीछे का आशय केवल इतना है कि भोज जैसे कार्यक्रमों में भोजन की बर्बादी न हो इस पर रोक लगाया जा सके। इसके अलावा शादी में जूता चोरी की प्रथा को कुरीति का दर्जा दिया गया है और इस पर तत्काल रोक का प्रस्ताव पास किया गया है।
विदित हो कि अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ का मध्यावधि महासभा चंडी मां परिसर घुंचापाली बागबाहरा में 6 चौधरी, 18 नायक, 60 पटेल गोत्र के 36 क्षेत्र के हजारों सामाजिक लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम का आरंभ में इष्टदेव श्री कृष्ण भगवान व माँ चंडी कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।
स्वागत भाषण क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर लाल कौशिक ने 29 वीं मध्यावधि महासभा आयोजन की मेजबानी करने को सौभाग्य बताया। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी नियमो को कड़ाई से पालन हेतु सभी से अपील की एवं सभी क्षेत्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा सक्रियता पूर्वक कार्य करने की प्रशसा किये, केन्दीय कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। केन्द्रीय सचिव दीनदयाल पटेल द्वारा विगत 3 वर्ष की सामाजिक क्रियाकलापों कार्यक्रमों अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने सामाजिक संविधान दिसंबर 2014 की संशोधित एवं पारित में समिति, संगठन, सदस्यता, संरचना, महासभा, निर्वाचन, आचार संहिता नियमावली की विस्तृत जानकारी का पाठन किये, केंद्रीय समिति की ओर से सभी स्वजाती बंधुओं को नियमावली की प्रति भेंट दी गयी, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, आंचलिक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में संरक्षक रामानुज पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, महासचिव चितरंजन पटेल, सचिव दीनदयाल पटेल, प्रवक्ता नरेश्वर पटेल, संगठन सचिव सेत राम पटेल, महिला संयोजिका गेसमोती पटेल, युवा संयोजक अविनाश पटेल, बालक राम पटेल, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, डॉ. योगेश पटेल, द्वारिका पटेल, लक्ष्मन पटेल, दिनेश चौधरी, रामकुमार नायक, खेमराज पटेल, लक्ष्मण पटेल, गजेंद्र चौधरी, डिगरो पटेल, बीआर पटेल, नेहरू पटेल, बागबाहरा अध्यक्ष शंकर लाल कौशिक, हीरा पटेल, सादराम पटेल, पुनीत राम नायक, अम्बु पटेल, महेंद्र नायक सहित बड़ी संंख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Published on:
21 Dec 2017 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
