
कांग्रेस से लालजीत सिंह राठिया लड़ेंगे चुनाव, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें...
रायगढ़. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने लालजीत सिंह राठिया को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि लोगों के बीच कम पहुंच होने के बावजूद भी पार्टी ने इस पर भरोसा जताया है। संसदीय चुनाव में कांग्रेस ने नया चेहरा पेश कर लोगों को रिझाने की कोशिश की है। हालांकि इसके लिए पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। कांग्रेस प्रत्याशी रायगढ़ में इतनी चर्चित नहीं है कि वह वहां के ४० प्रतिशत मतदाता के बीच अपनी छवि रखता हो। लेकिन अविभाजित मध्य प्रदेश में सात बार विधायक व मंत्री रहे पिता की छवि के साथ ही हाल ही में केंद्रीय मंत्री का दर्ज मिलने व लुंगी डांस के चलते लालजीत बीजेपी की तुलना में अधिक चर्चित चेहरा माने जा रहे हैं।
- कांग्रेस सांसद प्रत्याशी : लालजीत सिंह राठिया
- पिता श्री चनेशराम राठिया
- धरमजयगढ़ विधायक
- पिता अविभाजीत मध्यप्रदेश मेें धरमजयगढ़ विधान सभा से लगभग 7 बार विधायक व केबिनेट मंत्री रहें।
- जन्म : 19 मार्च 1977
- शिक्षा : एमए राजनीति शास्त्र
- राजनितिक सफर वर्ष 2000 से
- पद : रायगढ़ जशपुर अविभाजित जिला पत्थलगांव कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष, छाल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, वर्ष 2013 में धरमजयगढ़ विधायक और फिर वर्ष 2018 में धरमजयगढ़ विधायक बने
Published on:
02 Apr 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
